UP:फतेहपुर में हर्ष फायरिंग के दौरान टूट कर गिरा हाईटेंशन तार,एक की मौत..कई घायल.!
यूपी के फतेहपुर ज़िले में शुक्रवार देर शाम एक समारोह के दौरान हुई ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग से एक व्यक्ति की मौक़े पर मौत हो गई है..जबकि कई लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:ज़िले में कानून व्यवस्था लगातार तार तार हो रही है।पुलिसिया ख़ौफ़ ग़ायब है।अपराध चरम सीमा पर है।ताज़ा मामला मलवां थाना क्षेत्र का है।यहाँ शुक्रवार देर शाम एक आयोजन के दौरान जमकर हर्षफायरिंग हुई।फायरिंग के दौरान गोली ऊपर जाकर एक हाइटेंशन तार से जा टकराई जिसके चलते तार टूटकर नीचे गिर गया और उसी तार की चपेट में आने एक व्यक्ति के मरने की पुष्टि पुलिस द्वारा की गई है।जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। (fatehpur me fireing)
ये भी पढ़े-कोरोना का कहर:यूपी में इस तारीख़ तक के लिए बन्द हुए सभी स्कूल कॉलेज..महामारी घोषित..!
जानकारी के अनुसार मलवां थाना क्षेत्र के भदबा गाँव निवासी उदयभान सिंह चौहान (रिटायर्ड पुलिस कर्मी) के यहां गया भोज का आयोजन हो रहा था।बताया जा रहा है जिस वक्त कंजड़ (एक प्रकार की घुमंतू जाति) भोज चालू था उसी दौरान आयोजकों और उनके सगे सम्बन्धियों द्वारा जमकर हर्ष फायरिंग की जा रही थी।इसी फायरिंग में एक बुलेट ऊपर से गए हाईटेंशन तार से जा टकराई और तार टूटकर नीचे गिर पड़ा।जिसके चलते तार की चपेट में आने से आयोजक उदयभान सिंह चौहान के छोटे भाई विनोद सिंह चौहान (60) की मौक़े पर ही मौत हो गई।जबकि कई लोग घायल हो गए।
इस मामले में मलवां थाना अध्यक्ष द्वारा बताया गया है कि एक व्यक्ति की मौत हुई है।जबकि दो लोग गम्भीर रूप से घायल है जिनको डॉक्टरों द्वारा कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।घायल बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कंजर डेरा अलियाबाद के बताए जा रहे हैं।