लॉकडाउन:फतेहपुर में पलटा ट्रेलर..सवार थे प्रवासी मजदूर..एक की मौत..कई घायल..!
प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रहा एक ट्रेलर सोमवार को जनपद के खागा कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत पलट गया..जिसमें सवार एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई..पढ़े युगान्तर प्रवाह पर पूरी खबर..!
फतेहपुर:प्रवासी मजदूरों का पलायन लगातार जारी है।और साथ ही मजदूरों के सड़क हादसों में मरने का सिलसिला भी।सीएम योगी की सख़्ती के बावजूद गैर सवारी वाहनों से आ जा रहे प्रवासियों को रोकने में ज़िले का प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है।ताज़ा मामला यूपी के फतेहपुर ज़िले का है।जहाँ एक ट्रेलर में जान जोख़िम में डालकर बैठे हुए मजदूर ट्रेलर पलट जाने से दुर्घटना का शिकार हो गए।इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है।और चार लोग घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार कानपुर के सिकन्दरा से एक ट्रेलर सोमवार को प्रयागराज जा रहा था।जिसमें ट्रेलर चालक के अलावा लगभग आधा दर्जन बिहार प्रांत के प्रवासी मजदूर सवार थे।जैसे ही ट्रेलर खागा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे (पश्चिमी) स्थित प्रधान ढाबा के नजदीक पहुँचा तो अनियंत्रित होकर पलट गया।जिसके चलते ट्रेलर के ऊपर बैठे प्रवासी मजदूर रोहित उर्फ टमाटर (20) निवासी आरा (बिहार )की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।जबकि ट्रेलर चालक समेत चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये।
ये भी पढ़े-UP:हमीरपुर में लॉकडाउन का खुल्लम खुल्ला उलंघन..स्कूल खोल कराई गई परीक्षा..!
घटना की सूचना पर मौक़े पर पहुँची पुलिस ने म्रतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा व सभी घायलों को इलाज के लिये 108 एम्बुलेंस की सहायता से नजदीकी हरदो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल भेजवाया।जहाँ से चिकित्सकों ने घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया।
कोतवाली प्रभारी सतेन्द्र सिंह ने बताया कि म्रतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।सभी घायलों को इलाज के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।अन्य ज़रूरी क़ानूनी कार्यवाही की जा रही है।