UP:फतेहपुर में पांच साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी.!
यूपी के फतेहपुर में लगातार रेप की वारदातें घटित हो रहीं हैं..ताज़ा मामला खागा कोतवाली क्षेत्र का है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:प्रदेश में इन दिनों 'मिशन शक्ति' अभियान चलाया जा रहा है।जहाँ महिलाओं, लड़कियों के सुरक्षा की बात की जा रही है।लेकिन दरिन्दों के अंदर क़ानून का कोई भय नहीं है।दरिंदे छोटी छोटी मासूम बच्चियों को भी नहीं छोड़ रहें हैं।जनपद फतेहपुर में ही पिछले कुछ दिनों के अंदर दर्जन भर से ज़्यादा रेप की वारदातें घटित हो चुकी हैं।fatehpur news
ताजा मामला खागा कोतवाली क्षेत्र का है।जहां शनिवार रात एक पाँच साल की मासूम बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले लड़के ने रेप की वारदात को अंजाम दिया।बच्ची खून से लथपथ परिजनों को मिली।जिसके बाद वह उसे नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए।जहाँ उसका इलाज़ जारी है।rape in fatehpur
कोतवाली पहुँचे पीड़िता के परिजनों ने बताया कि बच्ची शौच के लिए घर के बाहर गई हुई थी तभी पड़ोस में रहने वाला एक लड़का उसको अपने साथ ले गया और रेप की वारदात को अंजाम दिया।उन्होंने बताया कि बच्ची जब उनको मिली तो उसके शरीर से लगातार खून निकल रहा था।Fatehpur khaga rape news
मामले में पुलिस उपाधीक्षक का कहना है कि पाँच साल की बच्ची के साथ यौन अपराध करने वाले आरोपी लड़के के विरुद्ध मुकदमा दर्ज उसको गिरफ्तार कर लिया गया है।आरोपी भी नाबालिग है।आगे की विधिक कार्यवाही जारी है।