फतेहपुर:अनियंत्रित होकर पलट गई स्कूली वैन..क़रीब दर्जन भर लड़कियां चोटिल!
खागा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आज सुबह कॉलेज की लड़कियों को लेकर जा रही स्कूली वैन अनियंत्रित होकर पलट गई..पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:बारिश के चलते सड़को पर हुआ जलभराव औऱ मानकों को ताक पर रखकर ज़िले चल रहे स्कूली वाहन आए दिन दुर्घटना का शिकार होकर कई नौनिहालों की जिंदगियों को दांव पर लगाए हुए हैं।
ऐसी ही एक खटारा स्कूली वैन गुरुवार सुबह उस वक्त अनियंत्रित होकर पलट गई जब वह कॉलेज की लड़कियों को स्कूल लेकर जा रही थी।
ये भी पढ़े-फतेहपुर:स्कूली बस और ट्रक की भिड़ंत में चार बच्चों सहित 30 लोग घायल!
मिली जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत टेसाही गाँव के क़रीब गिरजा देवी डिग्री कॉलेज की स्कूली वैन अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गई।जिसके चलते वैन में बैठी छात्राओं में से क़रीब दर्जन भर छात्राएं चोटिल हो गई।चोटिल हुई लड़कियों में तीन लड़कियों को बुरी तरह चोंटे आई हैं।
सभी घायल लड़कियों को ग्रामीणों की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहाँ सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।