फतेहपुर:बच्चे को ट्रेलर ने कुचला..शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था परिवार..!
थरियांव थाना क्षेत्र अंर्तगत एक बेक़ाबू ट्रेलर ने सड़क पार कर रहे एक मासूम को कुचल दिया..पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक मासूम बच्चे की जान चली गई।यह घटना थरियांव थाना क्षेत्र की है।
ये भी पढ़े-फतेहपुर:ट्रैक्टर से जा भिड़ी रोड़वेज बस..एक की मौत..कई घायल.!
जानकारी के अनुसार कौशाम्बी ज़िले के सैनी कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत रहने वाले शहीद अहमद और उनके भाई का परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए एक टेंपो में सवार होकर अल्लीपुर गाँव जा रहे थे।बीच रास्ते थरियांव थाना क्षेत्र के nh2 पर पूर्वी बाईपास के निकट टेम्पो सड़क किनारे रुका।टैंपो में बैठे शहीद पानी लेने के लिए सड़क के दूसरी पार लगे नल में जाने लगे इसी बीच शहीद के छोटे भाई शानू का 4 साल का बेटा अलफैज भी अपने बड़े अब्बू के पीछे सड़क पार करने लगा तभी पीछे से आ रहा एक तेज़ रफ्तार ट्रेलर अलफैज को कुचलते हुए निकल गया।
ये भी पढ़े-फतेहपुर:हाईवे पर पलटा सवारियों से भरा तेज़ रफ़्तार विक्रम..एक की मौत..चार गम्भीर.!
साथ मे मौजूद परिजनों ने बताया कि बच्चे ने मौक़े पर ही दम तोड़ दिया है।घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।मौक़े पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।