फतेहपुर:नलकूप में सो रहे अधेड़ की धारदार हथियार से हत्या..!
सोमवार सुबह एक अधेड़ का हत्यायुक्त शव उसके नलकूप से बरामद हुआ।पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और पूरे मामले की जाँच में जुटी हुई है.मामला हुसैनगंज थाना क्षेत्र का है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:ज़िले में सोमवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब हुसैनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक अधेड़ का हत्यायुक्त शव उसके नलकूप से पुलिस ने बरामद किया।Fatehpur crime news today
जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के अलावलपुर गाँव निवासी संग्राम सिंह (53) पुत्र गुलाब सिंह बीती रात अपने खेत के पास बने नलकूप में सो रहे थे।रात में उनकी किसी अज्ञात हमलावर द्वारा तेज़ धारदार हथियार से चेहरे पर वार कर हत्या कर दी गई।सुबह परिजनों को उनका खून से लथपथ शव चारपाई में पड़ा हुआ मिला।घटना की सूचना पर मौक़े पर पुलिस बल और फॉरेंसिक की टीम पहुँची।
ये भी पढ़ें-फतेहपुर:दोस्तों संग यमुना में नहाने गया छात्र लापता..देर रात तक जारी रही खोज.!
पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस और एसओजी की टीम ने जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।हत्या का शक सबसे पहले करीबियों पर टिका है।मृतक के पुत्र वीरू सिंह से भी पुलिस ने पूछताछ की है।Fatehpur news
घटनास्थल का मुआयना करने पहुँचे एसपी प्रशान्त वर्मा ने बताया कि अधेड़ की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है।मृतक के पुत्र ने मृतक के भाँजे के ऊपर हत्या का शक ज़ाहिर किया है।संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। fatehpur hussainganj murder