फतेहपुर:मानकों को ताक पर रखकर चलाई जा रही मौरंग खदान को प्रशासन ने किया सीज..!
अढ़ावल मौरंग खदान पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए इसे सीज कर दिया है...पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
फतेहपुर:अवैध मौरंग खनन को लेकर हमेसा चर्चा में रहने वाला फतेहपुर एक बार फ़िर सुर्खियों में हैं।इस बार मानकों को ताक पर रखकर चलाई जा रही अढ़ावल खण्ड 2 पर प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए इसे सीज कर दिया है।
ये भी पढ़े-फतेहपुर:'बालिका वधू' बनने से बची छात्रा के जज़्बे को सलाम करते हुए एसपी ने की बड़ी मदद..!
एक जनवरी 2019 से अगले पांच सालों तक के लिए खनन का पट्टा प्राप्त किए ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड की इस खदान को डीएम के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने सीज कर दिया है।
क्यों हुई कार्यवाही..?
अढ़ावल मौरंग खदान पर भारी भ्रष्टाचार हावी था।बिना रवन्ना के भारी संख्या में खदान से ओवरलोड ट्रकों की निकासी कराई जा रही थी।साथ ही एनजीटी के तय मानकों की भी धज्जियां उड़ाई जा रही थीं।जिसके बाद एनजीटी ने जल जीवों और प्राकृतिक संशाधनों के नुकसान को देखते हुए पर्यावरण एनओसी की निरस्त कर दिया।एनओसी निरस्त होने की सूचना पर बीते दिन डीएम ने एआरटीओ, राजस्व, खनन औऱ पुलिस की संयुक्त टीम को भेजकर खदान को सीज करा दिया।