UP:फतेहपुर-पिकअप में भरकर जा रहे थे गौवंश..अचानक पहुंच गए बजरंगी..फ़िर..?
यूपी के फतेहपुर ज़िले में शनिवार दोपहर गौवंशो को लेकर जा रही एक पिकअप को बजरंग दल द्वारा पकड़ लिया गया..क्या है पूरा मामला..पढ़े युगान्तर प्रवाह की यह रिपोर्ट।
फतेहपुर:शनिवार को एक पिकअप में गौवंश लदे हुए की सूचना पर बजरंग दल से जुड़े लोगो ने पिकअप को पकड़ पुलिस को सूचना दी।एक छोटे से पिकअप में कुल 9 गौवंशो बड़े ही बेरहमीपूर्वक रखा गया था।जिसके चलते बजरंग दल का गुस्सा और भी बढ़ गया।
ये भी पढ़े-मनोरंजन:सपना चौधरी के शादी की अटकलें तेज..तैयारियों में जुटा परिवार..!
बजरंग दल के जिला संयोजक शानू सिंह की अगुवाई में पहुंचे बजरंगियों ने गौवंश लादकर ला रहे लोगों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही की मांग की।
शानू सिंह ने बताया कि बजरंग दल के जिला सह संयोजक मनीष गुप्ता को फोन द्वारा पिकअप नम्बर UP 71 T 5378 में बड़ी संख्या में गौवंश लदे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद यातायात पुलिस की मदद से पिकअप को जयरामनगर चोराहे में पकड़ा गया।जिसमें 2 बछिया,07 गौवंश बड़ी ही दयनीय हालत में लदे हुए थे।मौक़े पर राधानगर चौकी इंचार्ज अश्वनी सिंह भी पहुंचे।
ये भी पढ़े-UP:सोनभद्र में मिली सोने की खान से बदल जाएगी देश की क़िस्मत..हजारों टन मिलने की उम्मीद..!
शानू सिंह ने बताया कि पुलिस के माध्यम से पिकअप चालक दीपक व साथ में मौजूद द्वारिका,सुरेश, कमलाशंकर पर कार्यवाही करायी गई है। एवम सभी घायल गौवंशो को ज़िले के त्रिलोकीपुर रारा गौशाला में छोड़ दिया गया है।
बताया जा रहा है कि गौवंशो को भिटौरा विकास खण्ड के नौगांव से ग्रामीण रारा गौशाला छोड़ने आ रहे थे।लेक़िन गौवंशो को जिस बेरहमीपूर्वक लादा गया था उसे देखकर हर किसी को गुस्सा और गौवंशो की हालत पर रोना आ सकता है।बजरंग दल संयोजक शानू सिंह ने नौगांव प्रधान देवेंद्र त्रिपाठी और ग्राम पंचायत सचिव रणधीर सिंह पर गौवंशो को लापरवाहीपूर्ण तरीक़े से गौशाला भेजवाने का आरोप लगाया।
ये भी पढ़े-UP:फतेहपुर में कावंड़ियों से भरा पिकअप पलटा..कई घायल..!
इस मामले पर राधानगर चौकी इंचार्ज अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीण अन्ना गौवंशो को सारी ज़रूरी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद गौशाला छोड़ने आ रहे थे।लेक़िन गौवंशो को जिस मानक के अनुसार पिकअप में लादना चाहिए था वह नहीं किया गया था।चौकी इंचार्ज ने कहा कि सभी गौवंशो को सुरक्षित गौशाला में छोड़ दिया गया है।लेक़िन उन्होंने ग्रामीणों के विरुद्ध किसी भी तरह कानूनी कार्यवाही करने की बात नहीं बताई है।
ये भी पढ़े-रामपुर:डीएम आञ्जनेय की कार्यवाही जारी..आज़म की यूनिवर्सिटी में चला बुलडोजर..!
आपको बता दे कि प्रदेश में अन्ना पशुओं से किसान परेशान हैं।लेक़िन योगी सरकार गौवंश संरक्षण को सख़्त है।सरकार की तरफ़ से प्रत्येक ज़िले के जिलाधिकारी को सख्त निर्देश हैं कि हर क़ीमत पर गौवंशो का संरक्षण हो।वहीं किसानों को भी अन्ना गौवंशो से दिक्कत न हो इसके लिए सरकार द्वारा प्रत्येक जिलों में गौशालाएं खुलवाई गईं हैं।लेक़िन इन गौशालाओं की स्थिति कुछ ख़ास ठीक नहीं है।