फतेहपुर:वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गया लुटेरों का गैंग..लखनऊ समेत दर्जनों जिलों में कर चुके हैं लूट.!
फतेहपुर पुलिस को शुक्रवार को एक बड़ी सफलता हाँथ लगी..ज़िले की बिंदकी कोतवाली पुलिस ने लुटेरों के एक बड़े गैंग का पर्दाफाश कर दिया है..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
फतेहपुर:ज़िले में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से आए लुटेरों के एक गैंग को पुलिस ने समय रहते पकड़ लिया है।जिसके चलते ज़िले में एक बड़ी घटना होते होते बच गई।बिंदकी कोतवाली की पुलिस टीम ने शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र के ही ग्राम कोरवा गांव से मुखबिर की सूचना पर चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है।(Fatehpur News)
ये भी पढ़े-फतेहपुर:शर्मनाक-चार साल की मासूम के साथ,चाचा ने किया दुष्कर्म..!
जानकारी के अनुसार ज़िले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के इरादे से लुटेरों का एक गैंग कोतवाली क्षेत्र के कोरवा गाँव मे रुका हुआ था।मुखबिर की सूचना पर बिंदकी सीओ अभिषेक त्रिपाठी के नेतृत्व में बिंदकी कोतवाली प्रभारी नन्दलाल सिंह ने अपनी एक पुलिस टीम के साथ उक्त गाँव में पहुंच घेराबंदी कर गैंग के चारों सदस्यों वैभव सचान(25) पुत्र गणेश शंकर निवासी घाटमपुर जनपद कानपुर नगर, अमित(26) पुत्र बाबूलाल निवासी ऊंचाहार रायबरेली, रोहित( 27) पुत्र छंगा निवासी हथरौली जनपद हरदोई, श्रीकांत( 24) पुत्र राजेश निवासी माधौगंज जनपद हरदोई को गिरफ्तार कर लिया है।
लुटेरों के इस गैंग का खुलासा करते हुए एसपी प्रशान्त वर्मा ने बताया कि चारों लुटेरे वर्तमान में लखनऊ के अलग अलग हिस्सों में रह रहे थे।इन चारों के ऊपर लखनऊ समेत कई जिलों में चोरी, लूट, गैंगस्टर समेत कई गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह चारों मिलकर योजनाबद्ध तरीके से लखनऊ समेत अगल बगल के जिलों में चोरी और लूट की वारदातो को अंजाम देते थे।
ये भी पढ़े-फतेहपुर:मोटरसाइकिल चोर गैंग को पुलिस ने पकड़ा..बड़ी संख्या में बाइकें बरामद..!
एसपी ने बताया कि इस गैंग का सरगना गिरफ्तार हुआ वैभव सचान है जो हिस्ट्रीशीटर है।और कई गम्भीर मामलों में वांछित चल रहा था।इसके साथ ही गिरफ्तार हुआ अमित लखनऊ में तैनात 32 पीएसी बटालियन के जवान बाबूलाल का पुत्र है।इसके विरुद्ध भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि इस बात की भी पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है, कि इन चारों अपराधियों का ज़िले में किसके साथ सम्पर्क था।एसपी ने कहा कि जल्द ही इस पूरे मामले में अन्य दोषियों को भी पकड़ लिया जाएगा और सबके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।पुलिस ने चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।