फ़तेहपुर:नाबालिग सगी बहनों के शव मिलने से इलाक़े में सनसनी.!
सोमवार रात अशोथर थाना क्षेत्र के कुसुम्भी गांव में दो नाबालिग सगी बहनों के शव मिलने से इलाक़े में सनसनी फैल गई है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:सोमवार रात अशोथर थाना क्षेत्र के छिछनी गांव में दो नाबालिग सगी बहनों के शव एक तालाब में बरामद होने से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।पुलिस ने देर रात दोनों शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।एसपी प्रशान्त वर्मा ने घटनास्थल पर पहुँच जाँच पड़ताल की है।Fatehpur crime news
जानकारी के अनुसार दोनों बच्चियां सोमवार की दोपहर से ग़ायब थी, परिजनों ने काफ़ी खोजबीन की लेकिन दोनों का पता नहीं चल सका।देर शाम दोनों के शव गाँव के ही तालाब में उतराते हुए मिले।जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर मौक़े पर पुलिस पहुँची।Fatehpur two sisters dead body
बताया जा रहा है कि दोनों शवों पर चोट के निशान भी हैं।परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।ग्रामीण काफ़ी देर तक शव उठने नहीं दे रहे थे।पुलिस के अधिकारियों के पहुँचने के बाद पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज पाई।ashothar two sisters found dead body
वहीं घटना स्थल पर पहुँचे एसपी प्रशान्त वर्मा ने बताया कि दोनों बच्चियों के शव तालाब में मिले हैं।तालाब में सिंघाड़े लगे हुए हैं।आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर यह स्पष्ट हुआ है कि दोनों बच्चियां सिंघाड़े तोड़ने के लिए तालाब में घुसी थी गहरे पानी में चले जाने से डूबने से दोनों की मौत हुई है।पूरे प्रकरण की जांच कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।