फ़तेहपुर:प्रेमी युगल की मौत के रहस्यों से पर्दा उठा सकता है मोबाइल..हत्या या आत्महत्या के बीच पुलिस की जांच जारी..युवती की मांग में भरा था सिंदूर।
सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार सुबह एक पेड़ से फांसी के फंदे पर लटकते मिले युवक युवती के शव मिलने से इलाक़े में सनसनी फ़ैली हुई है..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
फतेहपुर: ज़िले में अचानक आई अपराधों की बाढ़ से जनपद की पुलिस के होश फाख्ता हैं।बीते तीन दिनों के अंदर अलग अलग थाना क्षेत्रों के अंर्तगत हुई चार हत्याओं से जनपद में वैसे ही ख़ौफ़ का माहौल व्याप्त था।उसमें शुक्रवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटके मिले युवक युवतियों के शवों ने पुलिस के माथे का पसीना और भी गहरा कर दिया है।हालांकि शुक्रवार सुबह सदर कोतवाली क्षेत्र के तुराब अली का पुरवा से बरामद हुए इन शवों को लेकर प्रथम दृष्टया पुलिस आत्महत्या ही मानकर चल रही है।लेक़िन पुलिस ने अपनी जांच की दिशा में ऑनर किलिंग के एंगल को भी पूरी तरह से नजरअंदाज नहीं किया है।
ग़ौरतलब है कि शुक्रवार सुबह ज़िले में एक बार फ़िर दहशत का माहौल उस वक्त व्याप्त हो गया जब सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जिला अस्पताल के पीछे कुछ ही दूरी पर बसे तुराब अली के पुरवा गाँव में एक ही पेड़ से संदिग्ध अवस्था में युवक युवतियों के शव लटकते हुए मिले। प्राप्त जानकारी के अनुसार तुराब अली के पुरवा के ही रहने वाले नीरज(25) पुत्र मुन्ना का बीते कुछ समय से गाँव की ही एक स्वजातीय लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था।लेक़िन दोनों के घर वालों को ही यह रिश्ता मंजूर नहीं था।इस रिश्ते को लेकर दोनों परिवारों के बीच कई बार विवाद की स्थिति भी उत्तपन्न हो चुकी थी।और जब शुक्रवार सुबह नीरज और उसकी कथित रूप से प्रेमिका का शव एक ही पेड़ से फ़ांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला तो आस-पास के इलाक़े में तरह तरह की चर्चाओं का बाज़ार गर्म हो गया।
इस पूरे घटनाक्रम पर पुलिस उपाधीक्षक कपिल देव मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि तुराब अली का पुरवा निवासी मुन्ना ने पुलिस को सूचना दी कि उसके पुत्र नीरज ने एक युवती के साथ मिलकर फांसी लगा आत्महत्या कर ली है। कपिल देव ने कहा कि जानकारी के बाद मौक़े पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवो को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस उपाधीक्षक ने आगे कहा कि प्रथम द्रष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है लेक़िन पुलिस घटना के अन्य बिंदुओं को लेकर भी गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।
पुलिस ने नीरज का मोबाइल कब्ज़े में लिया..युवती के फ़ोन की तलाश.!
फांसी के फंदे पर झूलते हुए कथित प्रेमी नीरज के मोबाइल को पुलिस कब्ज़े में लेकर गहनता से जाँच पड़ताल कर रही है लेकिन पुलिस को अब तक युवती का मोबाइल नहीं मिल सका है।पुलिस युवती के मोबाइल की तलाश में जुटी हुई है साथ ही पुलिस के हाँथ लगे नीरज के मोबाइल की कॉल डिटेल सहित कई बिंदुओं पर बारीकी से घटित हुई घटना से तार जोड़ने की कोशिश की जा रही है।
इसके अलावा पुलिस को दोनों शवों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है जिसके बाद ही इन दोनों मौतों के रहस्य का पर्दा उठ सकता है कि यह आत्महत्या या हत्या..!हालांकि बरामद हुए दोनों शवों के शरीर पर किसी तरह की बाहरी चोटों के निशान नहीं मिले हैं।
लड़की के माथे का सिंदूर बना चर्चा का विषय...
नीरज के शव के साथ पेड़ से लटकती मिली युवती की लाश की मांग भरी सिन्दूर भी अपने आप मे एक रहस्य है।जिस किसी ने भी दोनों शवों को देखा तो उसे ऐसा लगा कि दोनों ने मरने से पहले औपचारिक रूप से शादी की रश्म को पूरा किया है जिसके चलते ही मृतक नीरज ने मरने से पहले युवती की मांग को सिन्दूर से भर एक साथ जीने मरने की कसमें खाई होंगी।