फतेहपुर:बीच सड़क शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप..शरीर पर थे चोट के निशान और बदन पर नहीं थे कपड़े.!
रविवार सुबह फतेहपुर में बीच सड़क एक हत्यायुक्त शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया..अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है..घटनास्थल का पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया है...पढ़े इस सनसनीखेज वारदात पर युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
फतेहपुर:आज सुबह ज़िले में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब एक हत्यायुक्त शव बीच सड़क पर पड़े हुए स्थानीय लोगों ने देखा।घटना की सूचना पर घटना स्थल का पुलिस अधीक्षक रमेश द्वारा मुआयना किया गया।पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।ख़बर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
घटना औंग थाना क्षेत्र के आशापुर गाँव की है।जहां आज सुबह स्थानीय लोगों ने आशापुर लिंक मार्ग पर एक युवक का खून से लथपथ शव देखा।जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस अधीक्षक रमेश ने बताया कि बरामद हुआ शव क़रीब 25 साल के एक युवक का है।शव के बदन पर चोटों के निशान हैं जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी ने युवक की हत्या कर शव को सड़क पर फेंक दिया है।
एसपी ने कहा कि शव के ऊपरी हिस्से में पकड़े नहीं थे।
पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया-'अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।शव की शिनाख्त के लिए प्रयास जारी है।साथ ही शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम की लिए भेज दिया गया है।घटना के खुलासे के लिए पुलिस की टीमों को गठन कर दिया गया है।घटना का शीघ्र अनावरण कर दिया जाएगा।'