फतेहपुर:लगातार बेरोजगार युवाओं से ठगी कर रही कम्पनी के विरुद्ध नहीं हो रही कार्यवाही..पुलिस के पास पहुंचा ठगी का शिकार एक औऱ युवक..!
शहर के पक्का तालाब लखनऊ बाईपास स्थित एक कम्पनी पर लगातार ठगी करने के आरोप लग रहे हैं.. शनिवार को फिर एक युवक ने बाकरगंज चौकी पहुंच कंपनी की शिकायत की है...पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:बेरोजगार युवाओं को नौकरी का लालच देकर कई तथाकथित मल्टी लेवल मार्कटिंग टाइप कम्पनियां अपने झांसे में ले रही है!
कम समय में अधिक पैसा कमाने के चक्कर मे युवा भी ऐसी कम्पनियों के झांसे में आसानी से आ जाते हैं।फतेहपुर में भी ऐसी ही एक विवादित कम्पनी पर लगातार ठगी करने के आरोप लग रहे हैं।
आपको बता दे कि लखनऊ बाईपास के निकट फ़लक एसोसिएशन एंड ग्लेज ट्रेडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम की कम्पनी खुली है।इस कम्पनी में ज़िले में क़रीब एक हजार युवा काम कर रहा है।ख़ास बात यह है कि कंपनी में अधिकांशतः काम करने वाले लड़के प्रदेश के कई अलग अलग जनपदों के हैं।कम्पनी के सूत्र बताते हैं कि कम्पनी की गाइडलाइन के अनुसार एक जनपद के युवाओं को दूसरे जनपद और दूसरे जनपद के युवाओं को किसी तीसरे जनपद भेजा जाता है।शनिवार को एक बार फ़िर कम्पनी का नाम विवादों में आया जब एक युवा हांफते हुए मदद की गुहार लगाता सदर कोतवाली क्षेत्र की बाकरगंज पुलिस चौकी पहुंच मदद की गुहार लगाई।
युगान्तर प्रवाह से बातचीत करते हुए युवक ने बताया कि उसका नाम सचिन कुमार पुत्र कालीचरण निवासी मानिकपुरा जनपद आगरा है।उसने बताया कि उसके एक दोस्त ने उसे एक कम्पनी के बारे में बताया कि कम्पनी का नाम टाटा फ़ास्ट फ़ूड कम्पनी है और इसी में नौकरी मिल जाएगी।जिसके कहने पर मै यहां फतेहपुर आया जब यहां आया तो पता चला कि कम्पनी का नाम ग्लेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है। लेकिन यहां नौकरी कोई नही थी मुझसे पहले कम्पनी में जॉइन होने के लिए 20,000 मांगे गए लेक़िन तब मेरे पास 7200 रुपये ही थे जो मैंने दे दिए और शेष रुपयों को जल्द जमा कराने की बात कही।इसके बाद मैंने कम्पनी में तैनात लोगों से कहा कि मुझे सैलरी कब मिलेगी तो उन्होंने कहा कि पहले अपने शेष रुपए जमा कराओ साथ ही तीन और लोगों को कम्पनी में जुड़वाओ जिसके बाद तुम्हे सैलरी मिलेगी।मैंने ऐसे करने से मना किया और अपने जमा रुपए मांगे लेक़िन उन्होंने मुझे कमरे में बन्द कर दिया।और बाहर आने जाने के लिए भी रोक दिया।मैं आज किसी तरह बचते बचाते अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास आया हूं।
क्यों नहीं हो रही कार्यवाही..
ज़िले में काम कर रही इस विवादित कम्पनी की शिकायत कई बार ठगी का शिकार हुए युवकों ने पुलिस से की लेक़िन अब तक प्रशासन की ओर से कम्पनी के विरुद्ध कोई ठोस कार्यवाही न होने से कम्पनी के मंसूबे बढ़े हुए हैं और वह हर रोज किसी न किसी को अपना शिकार बना रही है!
(ठगी के शिकार हुए युवक का पूरा वीडियो खबर की शुरुआत में लगा हुआ है)