फर्रुखाबाद:शमसाबाद रेप केस-पुलिस ने पीड़िता के मोबाइल औऱ आरोपी का लैपटॉप लिया कब्ज़े में.एक गिरफ्तार.!
शमसाबाद रेप केस मामले में मंगलवार देर शाम पुलिस ने मुकदमा दर्ज आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है, एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.पढ़ें युगान्तर प्रवाह की फ़ॉलोअप रिपोर्ट..
फर्रुखाबाद:मंगलवार देर शाम शमसाबाद थाने में रेप के मामले में दो आरोपियों सूर्यप्रताप उर्फ़ रीशू औऱ धर्मेंद्र के विरुद्ध आईपीसी की धारा 376 सहित कई संगीन धराओं में मुकदमा दर्ज हो गया।देर शाम एसपी ने बयान जारी करते हुए बताया कि लड़की की तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
पड़ोसी युवक और उसके साथी पर ब्लैकमेल कर कई दिनों तक रेप करने का आरोप लगाने वाली लड़की के मोबाइल औऱ आरोपियों के लैपटॉप को पुलिस ने कब्ज़े में ले उनका डाटा खंगालना शुरू कर दिया है।farrukhabad news shamsabad rape case
बुधवार सुबह पुलिस पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराने के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुँचीं है।थाना अध्यक्ष आर के रावत ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।आरोपी धर्मेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।दूसरे आरोपी के गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहें हैं जल्द ही उसको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।