Farrukhabad news:प्रशासन ने बुलडोजर चलवा जमींदोज कर दीं कई दुकानें
बुधवार को फर्रुखाबाद में प्रशासन ने अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया,इसके तहत रोडवेज बस अड्डे के पास की कई दुकानें बुलडोजर चला गिरा दी गईं..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फर्रुखाबाद:अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत बुधवार को प्रशासन की तरफ़ से बड़ी कार्यवाही की गई।दोपहर में नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार के नेतृत्व में शहर कोतवाली पुलिस रोडवेज बस अड्डा पहुंची जहां सिटी मजिस्ट्रेट ने अतिक्रमण को हटाने का आदेश जारी किया नगर पालिका की तीन जेसीबी बस अड्डे के सामने बनी दुकानों पर गरजने लगीं और देखते ही देखते 32 दुकानों को जमींदोज कर दिया। farrukhabad news
जिला प्रशासन की इस कार्यवाही से जद में दुकानों के मालिक खासे परेशान हो गए।लेकिन भारी पुलिस बल के चलते दुकानदारों का विरोध काम नही आया और प्रशासन अपनी कार्यवाही करता रहा।
बताया जा रहा है यह अतिक्रमण क़रीब 70 वर्ष पुराना था पहले यह जगह विकास खंड बढपुर में आती थी लेकिन बाद में वर्ष 1970 में विकास खंड से यह भूमि नगर पालिका परिषद में चली गयी थी।
रोडबेज बस अड्डा का अतिक्रमण तो हुआ साफ लेकिन कई परिवार और दुकानदार दुकानें टूट जाने से सड़क पर आ गए हैं, उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार अभी शहर के अन्य कई हिस्सों पर भी आगे आने वाले दिनों में इसी तरह का अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जाएगा।