फर्रुखाबाद:घर में लगी आग से पति पत्नी औऱ बेटी बुरी तरह झुलसे.दरोगा ने जान जोख़िम में डाल घायलों को निकाला.!
फर्रुखाबाद के शमसाबाद थाना क्षेत्र अंर्तगत शुक्रवार शाम एक घर में शॉर्ट सर्किट से भयंकर आग लग गई जिसकी चपेट में आने से पति, पत्नी और उनकी बेटी गम्भीर रूप से झुलस गए..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फर्रुखाबाद:शुक्रवार शाम शमसाबाद क़स्बे के मोहल्ला अकबरपुर दामोदर निवासी गणेश चन्द्र शाक्य के घर में अचानक आग लग गई।घर देखते ही देखते चारो तरफ़ से आग की लपटों से बुरी तरह घिर गया।घर में मौजूद गणेश चन्द्र शाक्य की पत्नी चंद्रकली (32) और बेटी रागिनी (8) बुरी तरह आग की लपटों की चपेट में आ गई।जिनको बचाने में गणेशचन्द्र भी आग में झुलस गए।
पुलिस ने दिखाई तेज़ी..
धूं धूं कर जलती आग को काबू करने के लिए मोहल्ले वाले लगे रहे।सूचना पाकर तुरंत मौक़े पर शमशाबाद थाने की पुलिस पहुँची।दरोगा विक्रम सिंह औऱ कांस्टेबल सिंधु सिंह ने कम्बल ओढ़ा औऱ आग में घुसकर मोहल्ले वासियों की मदद से झुलस रहे पति पत्नी और बच्ची को बाहर निकाला।तीनों को तुरंत एम्बुलेंस से डॉ राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल फर्रुखाबाद भेजा।पत्नी चंद्रकली औऱ पुत्री रागनी की हालत गम्भीर बताई जा रही है।Farrukhabad news
गणेश चन्द्र अपने तीन बेटों, एक बेटी,पत्नी और वृद्ध माँ विद्या देवी के साथ घर में रहते थे।जिस वक्त आग लगी उस समय माँ विद्या देवी पड़ोसी के यहां गई हुई थी, तीनो बेटे भी बाहर थे।घटना के बाद से माँ विद्या देवी का रो रोकर बुरा हाल है।Farrukhabad crime news
फ़िलहाल आग लगने की वजह शार्ट सर्किट को बताया जा रहा है।पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जाँच में जुटी हुई है।