अमेठी:सुरेंद्र सिंह की अर्थी को कंधा देने पहुंची स्मृति ईरानी..साथ मे मोहसिन रजा भी रहे मौजूद.!
अमेठी में हुई भाजपा कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह की हत्या के बाद उनके शव को कंधा देने के लिए अमेठी से नवनिर्वाचित सांसद स्मृति ईरानी दिल्ली से अमेठी पहुंची..पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
अमेठी: बीती रात हुई भाजपा कार्यकर्ता व स्मृति ईरानी के क़रीबी नेता सुरेंद्र की सनसनीखेज हत्या के बाद रविवार उनके शव का अंतिम संस्कार हुआ।इस मौक़े पर सुरेंद्र सिंह की अर्थी को कंधा देने के लिए स्मृति ईरानी और उनके साथ योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा भी पहुंचे।
यह भी पढ़े:अमेठी-स्मृति ईरानी के क़रीबी की गोलीमार कर हत्या..ईरानी की जीत का जश्न मना घर लौट रहे थे.!
नम आँखों से स्मृति ने दिया कंधा...
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के काफ़ी क़रीबी नेताओं में शुमार रहे अमेठी के बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह की गोली मारकर बीती रात अज्ञात हमलावरों द्वारा हत्या कर दी गई थी। सुरेंद्र स्मृति ईरानी के काफी करीबी माने जाते थे और अमेठी लोकसभा चुनावों में स्मृति की जीत में उनकी बड़ी भूमिका रही।
यह भी पढ़े:देश की सबसे खूबसूरत सांसद जिसे कहा जा रहा है..आख़िर कौन है वह.?
घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत स्मृति दिल्ली से अमेठी पहुंचीं।उन्होंने मृतक के परिजन से मुलाकात की और सुरेंद्र के शव को कंधा भी दिया।कंधा देते वक्त उनकी आँखों मे आंशू थे। सुरेंद्र के बेटे ने इस मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर शक जताया है।सुरेंद्र सिंह को अंतिम विदाई देने के लिए आस पास के गांवों से भी लोग पहुंचे, इस दौरान तनाव को देखते हुए मौके पर फोर्स तैनात की गई थी।पीएसी के अलावा बड़ी संख्या में पुलिसबल मौके पर पहले से ही मौजूद रहा।
यूपी पुलिस को योगी का अल्टीमेटम...
सुरेंद्र सिंह की हत्या की गूंज अमेठी से लखनऊ और लखनऊ से दिल्ली तक सुनी गई हैं।मामले की गंभीरता को देखते हुए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस के मुखिया ओपीसिंह को इस घटना का खुलासा करने के लिए मात्र 12 घण्टे का समय दिया है।जिसके बाद पुलिस की कई टीमें हमलावरों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए जुटी हुई हैं।और अब तक पुलिस ने कई संदिग्ध को उठाकर पूछताछ की है।