UP News: बारात में पहुँचा हांथी हुआ बेक़ाबू कई गाड़ियां तोड़ी भगदड़ मची
बारात में पहुँचा एक हाँथी अचानक बेकाबू हो गया।गुस्साए हाँथी ने जमकर तोड़ फोड़ की मौक़े पर भगदड़ मच गई। मामला यूपी के प्रयागराज का है. Pryagraj elephant in marriage party
UP Prayagraj News: यूपी के प्रयागराज ज़िले में एक शादी समारोह में उस दौरान भगदड़ मच गई।जब बारात में पहुँचा एक हाँथी बेक़ाबू हो गया।महावत हाँथी को क़ाबू में करने का प्रयास करता रहा लेकिन हाँथी काबू में नहीं आ रहा था।उसने बारात में पहुँची कई चार पहिया गाड़ियों को पलटा दिया।तम्बू उखाड़ दिया।जयमाल स्टेज में चढ़ा दूल्हा भी जान बचाकर किसी तरह मौके से भागा।uttar pradesh allahabad elephant become angry during wedding ceremony became uncontroll in prayagraj
जानकारी के अनुसार प्रयागराज के सरायइनायत में बरात में वर पक्ष की तरफ़ से हाँथी घोड़े भी पहुँचे थे।बारात नरायनपुर गांव से आई थी।इसी दौरान एक हाथी बेकाबू हो पंडाल में तोड़ाफोड़ करने लगा गांव के कई घरों को भी उसने नुकसान पहुंचाया।
हाँथी के उत्पात की सूचना पर देर रात तीन थानों की पुलिस फोर्स औऱ वन विभाग की टीम मौक़े पर पहुंची औऱ बड़ी मशक्कत के बाद घण्टो बाद हाँथी को काबू किया जा सका।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो..
हाँथी द्वारा उत्पात मचाए जाने के वीडियो भी सोशल मीडिया में तेज़ी से वायरल हो रहें हैं।वीडियो में दिख रहा है कि कैसे बेक़ाबू हाँथी बड़ी बड़ी गाड़ियों को फुटबॉल की तरह पलट रहा है।लोग इधर उधर भग रहें हैं।allahabad elephant angry wedding ceremony uncontroll
यह भी कहा गया कि इस घटना में महावत की दर्दनाक मौत हो गई है।लेकिन प्रयागराज पुलिस की तरफ़ से इस बात का खंडन किया गया है।पुलिस द्वारा बताया गया कि गाड़ियां टूटी हैं लेकिन किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।महावत के मरने की खबर अफवाह है।