UP News : अनियंत्रित हो तालाब में जा घुसा ट्राली लगा ट्रैक्टर, मुंडन में जा रहे थे सवार, 10 की मौत कई गम्भीर, रेस्क्यू जारी
राजधानी लखनऊ के नजदीक एक बड़ा हादसा हो गया है. लोगों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी. हादसे में पांच लोगों के मौत की ख़बर थी, आंकड़ा बढ़कर अब 10 पहुँच गया है.औऱ क़रीब 12 लोग गम्भीर बताए जा रहें हैं, अभी भी राहत बचाव कार्य जारी है.
Lucknow News : राजधानी लखनऊ के नजदीक एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है.श्रद्धालुओं से भरा ट्राली लगा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तालाब में जा घुसा.जिसके बाद चीख़ पुकार मच गई.हादसे में पांच लोगों के मरने की सूचना है.दर्जन भर लोग गम्भीर रूप से घायल हैं.अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.सीएम योगी ने भी हादसे में दुःख जताया है. हादसा लखनऊ के नजदीक इटौंजा के पास हुआ है. Lucknow Tractor Trolly Accident News Today
जानकारी के अनुसार सीतापुर के अटरिया स्थित तिकौली गांव के चुन्नीलाल के बेटे का मुंडन संस्कार था. नवरात्रि के पहले दिन इटौंजा के ऊनई देवी मंदिर में मुंडन होना था. इसके लिए पूरा परिवार रिश्तेदारों व परिचितों के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर मंदिर जा रहा था. Intaunja Lucknow Accident News
सुबह करीब 10 बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली असनहा के गद्दीपुरवा गांव के पास पहुंची थी. इसी बीच बेहटा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी.टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली सीधे सड़क किनारे एक बड़े तालाब में जा गिरी. जिसके चलते सभी डूबने लगे. मौक़े पर चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने करीब 35 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. UP Accident News
अभी बढ़ सकती है मृतको की संख्यां..
हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत गहरे पानी में डूबने की वजह से हो गई है. बाहर निकाले गए लोगों में से 12 लोगों की हालत गम्भीर बताई जा रही है. घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया है. आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की सँख्या में अभी इज़ाफ़ा हो सकता है.