UP Crime News:कौशाम्बी में पिता ने 15 साल की बेटी को मारकर कुएं में फेंका घर आ रहे थे गिफ़्ट
यूपी के कौशाम्बी ज़िले से आनर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहाँ एक पिता ने अपनी 15 साल की बेटी को मारकर कुएं में फेंक दिया.पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुटी हुई है. Kaushambi News UP Crime News kaushambi honor killing news
Up Crime News In Hindi:यूपी के कौशाम्बी ज़िले से एक सनसनीखेज वारदात का मामला सामने आया है.यहाँ एक कुएं से 15 साल की लड़की का शव मिलने से इलाक़े में हड़कम्प मच गया.शव की हालत देखकर अनुमान लगाया गया है कि शव दो से तीन दिन पुराना है. पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुटी हुई है. Kaushambi Crime News
मामला पिपरी कोतवाली क्षेत्र के आलमपुर गाँव का है.जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम आलमपुर गाँव के बाहर एक बाग के कुएं से ग्रामीणों को दुर्गंध आई तो देखा कुएं में शव पड़ा हुआ है. सूचना पर पुलिस पहुचीं शव जब बाहर निकाला गया तो शव की शिनाख्त आलमपुर गाँव के ही रहने वाले दशरथ पाल की 15 वर्षीय बेटी पूजा पाल के रूप में हुई. Uttar Pradesh News
बताया जा रहा है कि पूजा अपने घर से तीन दिन पहले ग़ायब हुई थी.लेकिन परिजनों को फिक्र नहीं थी.न तो पुलिस को सूचना दी औऱ न ही बिटिया को खोजने का प्रयास किया.जिसके बाद गाँव में तरह तरह की चर्चाएं हो रहीं थीं. Kaushambi Crime News Kaushambi Honor Killing
प्रेम प्रंसग की चर्चा..
पुलिस ने मामले में अब तक मृतका की माँ को हिरासत में लिया है.पिता फ़रार बताया जा रहा है.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मृतका की माँ ने पुलिस को बताया है कि बिटिया का पड़ोसी गाँव के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था.जबकि उक्त युवक पहले से ही शादी सुदा है. वह जबरन घर में कपड़े, गिफ्ट आदि भेजवाता था. जिससे उनकी काफ़ी बदनामी हो रही थी. UP Crime News
हालांकि पुलिस की तरफ़ से अभी हत्या की वज़ह स्पष्ट नहीं की गई है.एसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया है. पूरे मामले की जाँच की जा रही है साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी. Uttar Pradesh Crime News