![](https://www.yugantarpravah.com/media-webp/2025-01/ad-3.jpeg)
उन्नाव रेप केस:ट्रक मालिक के दावे की फायनेंस कम्पनी ने खोल दी पोल..एक्सीडेंट के कुछ घण्टे पहले सही थी नम्बर प्लेट.?
उन्नाव रेप पीड़िता के ट्रक एक्सीडेंट मामले में जैसे जैसे सीबीआई की जांच आगे बढ़ रही है वैसे वैसे नए खुलासे सामने आ रहे है.. अब ट्रक की नम्बर प्लेट को लेकर फायनेंस कम्पनी ने क्या कुछ कहा है पढें युगान्तर प्रवाह की यह रिपोर्ट।
![उन्नाव रेप केस:ट्रक मालिक के दावे की फायनेंस कम्पनी ने खोल दी पोल..एक्सीडेंट के कुछ घण्टे पहले सही थी नम्बर प्लेट.?](https://www.yugantarpravah.com/media-webp/2019-08/1564813839.jpg)
कानपुर:बीते रविवार को रायबरेली में हुए सड़क हादसे का शिकार हुई उन्नाव रेप पीड़िता और उनके वक़ील की हालत अभी भी गम्भीर बनी हुई है।सुप्रीम कोर्ट ने इस हादसे की जांच कर रही सीबीआई को मात्र 7 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट देने को कहा है।
आपको बता दे कि उन्नाव रेप पीड़िता की कार को टक्कर मारने वाले ट्रक की नम्बर प्लेट काली ग्रीस से पुती हुई थी।ट्रक मालिक फतेहपुर के प्रसपा नेता नंदू पाल का भाई देवेंद्र पाल है।ट्रक की नम्बर प्लेट पर कालिख़ पुते होने के सवाल पर नंदू पाल का कहना था कि उक्त ट्रक फायनेंस से लिया गया है और उसकी क़िस्त भी जमा नहीं है जिसके चलते फायनेंस कम्पनी की नजरों से बचने के लिए ट्रक की नम्बर प्लेट पर ग्रीस पोती गई थी।
ट्रक मालिक के इस दावे की पोल अब कानपुर की फायनेंस कम्पनी जिसने ट्रक को लोन दिया था उसने खोल दी है।
क्या कहा फायनेंस कम्पनी ने..?
फाइनेंस कंपनी के कानपुर ब्रांच के हेड शशि कुमार ने बताया कि ट्रक की नंबर प्लेट को छुपाना ट्रक मालिक की कोई पर्सनल प्रॉब्लम रही होगी।क्योंकि फाइनेंसर अपने ग्राहकों को परेशान नहीं करते बल्कि उनकी मदद करते है।फिर देवेंद्र किशोर उनके अच्छे ग्राहकों में से एक है। इन्होंने तीन गाड़ियां फाइनेंस कराई थी, जिसमे से एक गाड़ी की किश्ते पूरी होने पर उनको एनओसी भी दे दी गई है।
ये भी पढ़े-उन्नाव रेप केस:कैसी है अब सड़क दुर्घटना में घायल रेप पीड़िता और उनके वकील की हालत..?
उन्होंने बताया फाइनेंस कंपनी ग्राहकों की गाड़ियां अब नहीं खींचता और न ही नम्बर प्लेट से उनके पीछे दौड़ता है।इसलिए फाइनेंसर से बचने के लिए नम्बर प्लेट पर कालिख लगाना समझ से परे है।