Unnao Bus Accident News: उन्नाव में भीषण सड़क हादसा 18 लोगों की मौत ! बड़ी संख्या में लोग घायल, देखें पूरी सूची
Unnao Bus Accident In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव (Unnao) में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे भीषण सड़क हादसा होने से 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घटना बेहटा मुजावर थाना (Behta Mujawar Thana) क्षेत्र के गढ़ा गांव के पास हुई है. बताया जा रहा है कि खड़े दूध के टैंकर से डबल डेकर बस पीछे से टकरा गई थी.
Unnao Bus Accident News: यूपी के उन्नाव में बुधवार सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा होने से बस सवार 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए वहीं सरकारी आंकड़ों में 19 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि बिहार (Bihar) के शिवगढ़ से दिल्ली जा रही स्लीपर डबल डेकर बस (UP95 T 4720) थाना बेहटा मुजवार (Behta Mujawar Thana) के गढ़ा गांव के पास हाइवे पर खड़े दूध के टैंकर से पीछे से टकरा गई. जानकारी के मुताबिक बस की रफ्तार इतनी तेज थी वो कई बार पलट गई और उसके परखच्चे उड़ गए.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि घायलों को बांगरमऊ (Bangarmau) सीएचसी और गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल और लखनऊ रैफर कर दिया.
#WATCH उत्तर प्रदेश: बिहार से दिल्ली जा रही एक डबल डेकर बस के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सुबह करीब 05:15 बजे दूध के टैंकर से टकरा जाने से 18 लोगों की मृत्यु हो गई, 19 लोग घायल हैं।
(वीडियो दुर्घटनास्थल से है।) pic.twitter.com/nMVHWFn1cvRead More: UP Fatehpur News: फतेहपुर के प्रिंसिपल सहित चार छात्रों पर मुकदमा ! इन हरकतों के चलते था विवाद— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2024
उन्नाव सड़क हादसे में मरने वालों की लिस्ट (Unnao Bus Accident List In Hindi)
1- दिलशाद पुत्र अशफाक निवासी थाना मोदीपुरम, मेरठ, उम्र 22
2- बीटू पुत्र राजेन्द्र निवासी थाना भादूर, शिवहर, बिहार, उम्र 9
3- रजनीश पुत्र रामविलास निवासी सिवान, बिहार
4- लालबाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी थाना हिरागा, शिवहर, बिहार
5- रामप्रवेश कुमार निवासी थाना हिरागा, शिवहर, बिहार
6-भरत भूषण कुमार पुत्र लाल बहादुर दास निवासी थाना हिरागा, शिवहर, बिहार
7-बाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी थाना हिरागा, शिवहर, बिहार
8- मोहम्मद सद्दाम पुत्र बशीर निवासी गमरोली थाना शिवहर, बिहार
9- नगमा पुत्री मो0 शहजाद निवासी गमरोली थाना शिवहर, बिहार
10- शबाना पत्नी मोहम्मद शहजाद निवासी गमरोली थाना शिवहर, बिहार
11- चांदनी पत्नी मोहम्मद शमशाद निवासी शिवोली, मुलहारी
12- मोहम्मद शफीक पुत्र अब्दुल बसीर निवासी शिवोली, मुलहारी
13-मुन्नी खातून पत्नी अब्दुल बसीक निवासी शिवोली, मुलहारी
14- तौफीक आलम पुत्र अब्दुल बसीर निवासी शिवोली, मुलहारी
15- अज्ञात
16- अज्ञात
17- अज्ञात
18- अज्ञात
The Prime Minister has announced an ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF for the next of kin of each deceased in the mishap in Unnao. The injured would be given Rs. 50,000. https://t.co/rZDoM9sqeY
— PMO India (@PMOIndia) July 10, 2024
उन्नाव बस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
उन्नाव सड़क हादसे (Unnao Road Accident) में जिन 18 लोगों की मौत हुई है उनमें से एक ही परिवार के छः लोग शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक बिहार (Bihar) के मोतिहारी जिले के फेनहारा थाना क्षेत्र के इजोर बारा गांव के अशफाक आलम (42) उनकी पत्नी मुनचुन खातून (38) बेटी गुलनाज खातून (13) बेटा सोहैल (3) इसके अलावा अशफाक के भाई मोहम्मद इलियास (35) उसकी पत्नी कमरुन निशा (30) की मौत हो गई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
दिल्ली जा रही बस में 57 लोग सवार थे भोर पहर हुआ हादसा
बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर स्लीपर बस का एक्सिडेंट होने के बाद उन्नाव (Unnao) के डीएम गौरांग राठी (IAS Gaurang Rathi) ने मीडिया से कहा कि बस में करीब 57 यात्री सवार थे बुधवार को तकरीबन 5:15 के आस-पास बस खड़े दूध के कंटेनर टकरा गई जिससे 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 19 लोग घायल हुए हैं.
उन्होंने कहा कि 20 लोग सुरक्षित हैं जिन्हें दिल्ली भेजा जा रहा है. जबकि घायलों का इलाज जारी है. वहीं एसपी सिद्धार्थ मीणा (IPS Sidharth Meena) ने कहा कि पांच लोग गंभीर रूप से घायल थे उन्हें लखनऊ रैफर किया गया है साथ ही सभी की पहचान की जा रही है इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.
राष्ट्रपति पीएम मोदी सहित सीएम योगी ने जताया दुःख, अखिलेश ने भाजपा पर कसा तंज
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में 18 लोगों की मौत का कारण भाजपा सरकार की लापरवाही है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 10, 2024
ये जाँच का विषय है कि :
- एक्सप्रेसवे पर विशेष पार्किंग ज़ोन की व्यवस्था होते हुए भी, कोई वाहन बीच रास्ते में क्यों खड़ा हुआ था।
- CCTV के लगे रहने के बावजूद खड़े वाहन की निगरानी में… pic.twitter.com/xOme5NpnOJ
उन्नाव में हुए भीषण सड़क हादसे में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित नरेंद्र मोदी ने दुःख जताया है और प्रधानमंत्री राहत कोष से अनुग्रह राशि की घोषणा करते हुए मरने वाले के परिवार को 2 लाख रुपए वहीं घायलों को 50 हज़ार देने का ऐलान किया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ सहित सभी कद्दावर नेताओं ने घटना को बेहद दुखद बताया है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक्स पर पोस्ट करते हुए इसे भाजपा सरकार की नाकामी बताया है