Train Hadsa:बड़ा ट्रेन हादसा बीकानेर एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त अब तक पाँच की मौत कई घायल
पश्चिम बंगाल में गुरुवार देर शाम एक बड़ा रेल हादसा हो गया, बीकानेर एक्सप्रेस के डिब्बे पटरियों से उतर गए.अब तक पांच यात्रियों के मरने की सूचना है जबकि आधा सैकड़ा से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहें हैं. Train Haadsa Today West Bengal Bikaner Express Accident
Train Hadsa News:बीकानेर एक्सप्रेस (15633) गुरुवार देर शाम पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी इलाके के मैनगुड़ी में दुर्घटना ग्रस्त हो गई.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटना क़रीब 5:15 बजे की है.ट्रेन की 12 बोगियां अचानक पटरी से उतर गईं.सवारियों से भरे इन डिब्बो के पलट जाने से चीख़ पुकार मच गई. इस हादसे में कम से कम पांच लोगों में मरने की सूचना है, वहीं क़रीब 50 लोग घायल बताए जा रहे हैं.ट्रेन पटना से गुवाहाटी जा रही थी. Train Accident Bengal
बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, "मैनागुड़ी में बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के साथ हुए दुखद हादसे से गहरा झटका लगा. राज्य सरकार के सभी वरिष्ठ अधिकारी, डीएम, एसपी, आईजी उत्तर बंगाल राहत-बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं.जो भी घायल हैं, उन्हें जल्द से जल्द चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराई जा रही है."
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना है. मौके पर बचाव टीम के साथ आला अधिकारी भी मौजूद हैं. प्रधानमंत्री ने भी फोन पर जानकारी ली है. भारतीय रेलवे ने राहत राशि की घोषणा की है. मैं कल सुबह मौके पर जाकर जायज़ा लूंगा. दुर्घटना की गहराई से और हर पहलू पर जांच होगी.