Sitapur Daroga Suicide News: फतेहपुर निवासी सीतापुर में तैनात दारोगा ने खुद को गोली से उड़ाया ! एसपी चक्रेश मिश्रा कर रहे हैं जांच
Sitapur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीतापुर (Sitapur) के मछरेहटा थाने में तैनात दारोगा मनोज कुमार (Manoj Kumar) ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोलीमार कर आत्महत्या कर ली. मनोज फतेहपुर (Fatehpur) जनपद के कल्याणपुर क्षेत्र के जलाला गांव के रहने वाले हैं. एसपी चक्रेश मिश्रा (IPS Chakresh Mishra) इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.
फतेहपुर निवासी सीतापुर में तैनात दारोगा ने गोलीमार कर किया सुसाइट
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीतापुर (Sitapur) जनपद के मछरेहटा थाना में तैनात 55 वर्षीय सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार (Manoj Kumar) ने शुक्रवार सुबह करीब दस बजे अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोलीमार ली. आनन फानन में उन्हें निकट की सीएचसी ले जाया गया वहां से जिला अस्पताल रैफर किया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
दारोगा की मौत के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. SI मनोज कुमार जनपद फतेहपुर (Fatehpur) के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जलाला गांव के रहने वाले थे.
मौके पर पहुंचे एसपी चक्रेश मिश्रा (IPS Chakresh Mishra) ने जानकारी देते हुए कहा कि मनोज कुमार ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारी है उनके परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है. घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
सिपाही से बने थे दारोगा, थाने में खुद को मारी गोली
फतेहपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जलाला गांव के रहने वाले मनोज कुमार 1990 में बतौर सिपाही महकमें में भर्ती हुए थे. प्रोन्नत के बाद वह दारोगा बने थे. जानकारी के मुताबिक अक्तूबर 2023 को उनका स्थानीय तबादला सीतापुर कोतवाली देहात से मछरेहटा थाना में हुआ था. जानकारों की माने तो एक किशोरी की बरामदगी ना होने से काफी दिनों से वो परेशान थे. स्थानीय कर्मचारियों के अनुसार उनपर अधिक दबाव था जिसकी वजह से पिछले कई दिनों से वो ठीक से खाना भी नहीं खा रहे थे.
थाने के पीछे गए और सटा लिया रिवाल्वर
मनोज कुमार ने थाना परिसर में ही अपना निवास बना रखा था. हर रोज की तरह सुबह उठकर वो थाने पहुंचे और अपनी सर्विस रिवाल्वर उठाई और थाने के अंदर बाहर करने लगे.
#सीतापुर थाना मछरेहटा में तैनात उ0नि0 द्वारा स्वयं को सरकारी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर लेने के संबंध में #SP_SITAPUR द्वारा दी गयी बाइट- #UPPolice @Uppolice@Igrangelucknow pic.twitter.com/mX2o2huQ02
Read More: Accident In UP: यूपी विधानसभा विशेष सचिव बृजभूषण दुबे की सड़क हादसे में मौत ! अयोध्या में हुआ हादसा— Sitapur Police (@sitapurpolice) April 12, 2024
कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उनको बार-बार मनोज का अंदर बाहर आना जाना खटका. बताया जा रहा है कि अचानक वो थाने के पीछे गए और रिवाल्वर निकाल कर सर से सटा लिया. जबतक उनके पास कोई पहुंचता तबतक उन्होंने अपने सीने में गोली मार ली. थाने में मौजूद पुलिसकर्मी उन्हें पास के सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
फतेहपुर के रहने वाले थे मनोज कुमार गांव में परसा मातम
सीतापुर में दारोगा के पद पर तैनात मनोज कुमार मूलरूप से फतेहपुर के कल्याणपुर क्षेत्र जलाला गांव के रहने वाले थे हालाकि काफी समय उन्होंने लखनऊ में निवास बना रखा है. मनोज कुमार दस भाई बहनों में सबसे बड़े थे.
बेहद गरीब परिवार में जन्में मनोज ने काफी संघर्ष करने के बाद ये मुकाम हासिल किया था. गांव में जैसे ही उनके मरने की ख़बर आई चारो ओर कोहराम मच गया. सभी का रो रो कर बुरा हाल है. मनोज के पिता रामौतार को अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि उनके बेटे ने आत्महत्या कर ली है. मनोज अपने पीछे पत्नी गीता देवी, पुत्र आकाश, शिवेंद्र पुत्री आंचल को छोड़ गए हैं.