Rajasthan Jaisalmer: मुख्तयार खान के बाल काटकर कपड़े फाड़े फिर बनाया गया वीडियो,जुर्म बस इतना था..
राजस्थान (Rajasthan) के जैसलमेर (Jaisalmer) में एक युवक को नाबालिक लड़की से प्रेम करना भारी पड़ गया. लोगों ने मुख्तयार खान को पकड़ कर जमकर मारा पीटा उसके बाद कपड़े फाड़कर बाल काटे इतना ही नहीं उसकी बाइक तक जला दी और विडियो बनाकर सोसल मीडिया में वायरल कर दिया (Rajasthan Jaisalmer love affair mob beat mukhtyar khan Hindi News Today)
Rajasthan Jaisalmer love Affair Mob Beat News: राजस्थान के जैसलमेर में एक युवक को लोगों ने इतना मारा की वह लहूलुहान हो गया. मारपीट के दौरान उसके बदन के कपड़े फाड़ते हुए बाल काटे गए साथ ही जिस बाइक से वह गांव आया था उसको भी जला दिया गया और उसका वीडियो बनाकर सोसल मीडिया में वायरल कर दिया गया. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक घटना करीब तीन दिन पहले की है लेकिन वीडियो अब वायरल हो रहा है
प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की कर दी पिटाई (Jaisalmer Viral Video)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान के जैसलमेर जिले के हमीरनाडा गांव की रहने वाली एक नाबालिग लड़की से मोहनगढ़ का मुख्तयार खान (Mukhtyaar Khan) प्रेम करता था दोनो चोरी छिपे एक दूसरे से मिलने आते थे लेकिन लड़की के गांव वालों को यह बात मालूम नहीं थी. यह सिलसिला करीब एक साल से चल रहा था बताया जा रहा है की युवक हर रोज उस लड़की से मिलने आता था इसकी भनक गांव के किसी व्यक्ति को हो गई उसने गांव के अन्य लोगों से मुख्तयार खान की लडकी से मिलने की बात बताई.
घटना के दिन युवक उस लड़की से मिलने आया और फिर चला गया लेकिन उसी दिन जब वह अचानक गांव आया तो रास्ते में कुछ लोगों ने उसे रोंक लिया और पूछताछ करने लगे इतने में ही लोगों ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया और गलीगलौज करते हुए उसे लहूलुहान कर दिया. उसके बाद युवक के बाल काटे गए और उसके बदन के कपड़े फाड़ दिए गए इतना ही नहीं इस पूरी घटना का विडियो बनाकर सोसल मीडिया में वायरल कर दिया गया.
वीडियो वायरल होने के बाद चारो ओर हड़कंप मच गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहनगढ़ थाना क्षेत्र की पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद किसी ने शिकायत तक दर्ज नहीं कराई थी लेकिन सोसल मीडिया में जब वीडियो वायरल हुआ तो चारो ओर अफरा तफरी मच गई.