नई दिल्ली:जनता कर्फ़्यू के बीच शाहीन बाग में चले पेट्रोल बम..पुलिस जांच में जुटी..!
दिल्ली के शाहीन बाग में पेट्रोल बम फेंके जाने की सूचना मिल रही है..हालांकि इस हमले के किसी के हताहत होने की खबर नहीं है..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन क़ानून के खिलाफ पिछले तीन महीनों से दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे महिलाओं के प्रदर्शन में रविवार सुबह किसी ने पेट्रोल बम से हमला कर दिया है।हालांकि इस हमले में किसी के भी हताहत होने की ख़बर नहीं है।पुलिस ने घटना की पुष्टि की है।लेक़िन उन्होंने पेट्रोल बम फेंके जाने की बात पर कहा है कि जो कुछ भी हुआ है उसकी जांच की जा रही है।(throwing petrol bomb in shaheen bagh )
ये भी पढ़े-कोरोना का ख़तरा:रेलवे ने लिया फ़ैसला..इस तारीख़ तक बन्द रहेंगी सभी यात्री ट्रेनें..!
आपको बता दे कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए रविवार को प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर जनता कर्फ़्यू चालू है।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रही महिलाओं से धरना खत्म करने की गुजारिश की थी।लेक़िन धरना प्रदर्शन लगातार जारी है।
ये भी पढ़े-कोरोना का ख़तरा:फतेहपुर में जनता कर्फ़्यू का कैसा है असर..देखें तस्वीरों में..!
हालांकि रविवार को जनता कर्फ़्यू को देखते शाहीन बाग प्रदर्शन के आयोजकों ने सांकेतिक धरना शुरू किया है।इस दौरान उन्होंने धरना स्थल पर अपनी अपनी चप्पलें रखी हुई हैं।औऱ मात्र दो बूढ़ी महिलाओं को धरना स्थल पर रुकने दिया है।