Narendra Giri Death:सीबीआई जाँच की माँग शिष्य आनंद गिरी ने बताया साज़िश पुलिस के कई बड़े अधिकारी भी हो सकते हैं शामिल
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की हुई संदिग्ध मौत की सीबीआई जाँच की मांग की जा रही है.पुलिस शुरुआती जाँच में इसे आत्महत्या मान रही है लेकिन सन्त समाज सहित बड़ी संख्या में लोग इसे हत्या मान रहे हैं औऱ सरकार से मौत की सीबीआई जाँच कराने की बात कह रहे हैं. Narendra Giri Death Sucide Note
Narendra Giri Death:सोमवार शाम अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष औऱ बाघम्भरी मठ के महंत नरेंद्र गिरी का शव प्रयागराज स्थिति मठ में एक कमरे में फाँसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला था।पुलिस का दावा है कि कमरे में एक 7 पेज सुसाइड नोट भी मिला है।जिसके आधार पर पुलिस आनंद गिरी की मौत को प्रथम दृष्टया आत्महत्या मान रही है।लेकिन नरेंद्र गिरी को बहुत ही नजदीक से जानने वाले लोगों का ऐसा कहना है कि वह आत्महत्या कर ही नहीं सकते यह बहुत बड़ी साज़िश है औऱ उनकी हत्या की गई है।सन्त समाज ने सरकार से सीबीआई जांच कराने की माँग की है। Narendra Giri Latest News
शिष्य आनंद गिरी गिरफ्तार..
सूत्रों का दावा है कि कथित सुसाइड नोट में शिष्य आनंद गिरी सहित कुछ लोगों का साफ़ तौर पर नाम लिखा गया था जिसके आधार पर पुलिस ने आनंद गिरी को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है।हालांकि आनंद गिरी ने गिरफ्तारी से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि यह बहुत बड़ी साज़िश है गुरु जी की हत्या की गई है औऱ जानबूझकर मुझे इसमें फँसाया जा रहा है।मेरा गुरु जी के साथ जो पूर्व में विवाद था अब वह ख़त्म हो चुका था।आनंद गिरी का दावा है कि महंत नरेंद्र गिरी की हत्या में पुलिस के कई बड़े अधिकारी, भूमाफ़िया औऱ नेता शामिल हो सकते हैं। Narendra Giri Sucide Note
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी की मौत पर अखिल भारतीय संत समिति ने गंभीर सवाल उठाए हैं।उन्होंने कहा है कि नरेंद्र गिरि कभी आत्महत्या नहीं कर सकते और जहां तक सुसाइड नोट की बात है तो वह अपना हस्ताक्षर ही ठीक से नहीं कर पाते थे तो आखिर इतना लंबा सुसाइड नोट कैसे लिख सकते हैं? उन्होंने यह भी कहा जो व्यक्ति सुसाइड करेगा वह 2 दिन पहले दान में एक बड़ी बिल्डिंग को स्वीकार करेगा? ऐसे में इसके पीछे साजिश की बू आ रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार से इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की। Narendra Giri Latest News