Lucknow Encounter:योगी के शपथ ग्रहण के पहले एक औऱ इनामी बदमाश का एनकाउंटर
यूपी में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाई जारी है.योगी के शपथ ग्रहण के चंद घण्टे पहले लखनऊ में एक औऱ इनामी बदमाश का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर. Lucknow Encounter Rahul Singh
Lucknow Encounter News:यूपी में अभी योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ नहीं ली है. लेकिन उसके पहले ही पुलिस का अपराधियों के खिलाफ एनकाउंटर ऑपरेशन शुरू हो चुका है. योगी के शपथ ग्रहण के चंद घण्टे पहले लखनऊ में एक इनामी बदमाश का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है.
जानकारी के अनुसार एक लाख के इनामी बदमाश राहुल सिंह को पुलिस ने भोर पहर क़रीब 4 बजे हसनगंज थाना क्षेत्र में एनकाउंटर में मार गिराया है. अभियुक्त राहुल सिंह अलीगंज ज्वैलर्स लूट कांड में वांछित था.
हसनगंज इंस्पेक्टर अशोक सोनकर के मुताबिक लूट के दौरान उसने अलीगंज ज्वैलर्स के एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इंस्पेक्टर ने बताया कि शुक्रवार सुबह लखनऊ में पुलिस ने जब उसे घेरा तो वह गोलीबारी करने लगा. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई, जिसमें वह घायल हो गया. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
योगी सरकार की वापसी के बाद से ही पुलिस एक बार फिर एक्शन मोड में आ गई है.इससे पहले वाराणसी में 2 लाख के इनामी बदमाश मनीष सिंह सोनू को यूपी एसटीएफ ने लोहता इलाके में एनकाउंटर में ढेर कर दिया था.एनडी तिवारी हत्याकांड समेत कपसेठी में 10 लाख की रंगदारी समेत कई अन्य मामलों में मनीष सिंह सोनू वांछित था. उस पर जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी और चंदौली में दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.