लॉकडाउन:यूपी में भीषण सड़क हादसा.24 प्रवासी मजदूरों की दर्दनाक मौत.22की हालत अति गम्भीर..!
पलायन कर रहे प्रवासी मजदूर लगातार सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं, शनिवार भोर पहर यूपी के औरैया में भयंकर सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौक़े पर ही मौत हो गई..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
डेस्क:देश की सड़कों पर पलायन कर रहे प्रवासी मजदूरों की दर्दनाक तस्वीरों को आपने टीवी,मोबाइल या अखबार में जरूर देखा होगा।लेक़िन इन मजदूरों के साथ अब औऱ भी बुरा हो रहा है।सड़क हादसों में लगातार प्रवासी मजदूरों के मरने का सिलसिला जारी है।
ये भी पढ़े-कोरोना:हमीरपुर में मिला कोरोना संक्रमित..गाँव को किया गया सील..!
शनिवार भोर पहर यूपी के औरैया में एक भीषण सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गई है।जबकि बड़ी संख्या में मजदूर घायल हैं।
जानकारी के अनुसार फरीदाबाद से 81 प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रहे एक ट्रेलर में पीछे से आ रहे एक डीसीएम ने टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर पलट गया और उसमें बैठे मजदूर दब गए।
ये भी पढ़े-लॉकडाउन:मजदूरों के लगातार मरने का सिलसिला जारी है.रोडवेज ने रौंदा.6 की मौक़े पर ही मौत.!
बताया जा रहा है कि ये सभी मजदूर फरीदाबाद से गोरखपुर जा रहे थे।सूचना मिलने पर मौके पर डीएम और एसपी समेत कई थानों का फ़ोर्स मौजूद है। डीएम के मुताबिक सभी 20 घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. औरैया के सीएमओ ने 24 लोगों की मौत की पुष्टि की है।जबकि 15 की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।कुल 22 लोगों अस्पताल में भर्ती हैं।
डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि 15 लोगों को सैफई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। जहां घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।