Lakhimpur Kheri Crime News: नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर तीन दिनों तक किया रेप ! पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत दर्ज किया मुकदमा
Lakhimpur Kheri
यूपी (Up) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur kheri) में एक नाबालिग लड़की (Minor Girl) को बंधक बनाकर तीन दिनों तक रेप (Raped) किए जाने का मामला सामने आया है, जिसके बाद पीड़िता की मां द्वारा पुलिस से शिकायत किये जाने के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
नाबालिग बच्ची को बन्धक बना कर रेप
जानकारी के मुताबिक लखीमपुर खीरी (Lakhimpur kheri) जिले के धौरहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली एक नाबालिग लड़की (Minor girl) किसी काम के चलते बाजार गई थी, जब वह बाजार से वापस घर लौट रही थी कि तभी रास्ते में 21 वर्षीय अमन नाम के लड़के ने उसका अपहरण (Kidnapped) कर लिया और फिर अगले तीन दिनों तक बंधक बनाकर उसके साथ रेप करता रहा.
यही नहीं जब लड़की ने उसका विरोध किया तो उसने कई बार उसके साथ मारपीट भी की, लेकिन तीसरे दिन लड़की किसी तरह अपहरणकर्ता के चंगुल से छूटकर अपने घर पहुंची जहां पर उसने अपनी मां को सारी घटना की सच्चाई बताई.. आनन फानन में इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पास्को एक्ट के तहत दर्ज हुआ मुकदमा
उधर खुद पर हुए मुकदमे से अंजान आरोपी युवक बेखौफ होकर बाजार में घूम रहा था कि तभी पुलिस ने सर्विलांस की सहायता से उसकी लोकेशन को ट्रैक करते हुए गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ के दौरान उसने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया इसके बाद पुलिस ने उस पर आईपीसी की धारा 343, 323 और 504 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि मेडिकल रिपोर्ट में भी यह बात स्पष्ट हुई है कि नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम देने के साथ-साथ उसके साथ मारपीट भी की गई है क्योंकि उसके शरीर पर चोट के कई गहरे निशान भी मिले हैं.
जानिए कौन था आरोपी अमन जिसको पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि पीड़ित बच्ची की मां ने गांव के ही रहने वाले अमन नाम के लड़के के खिलाफ बेटी के साथ बलात्कार की घटना के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार किया तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
हालांकि इस पूरे मामले में पीड़ित पक्ष आरोपी को फांसी दिलाने की मांग कर रहा है. पुलिस का कहना है कि यह मामला बेहद गंभीर है क्योंकि एक नाबालिग बच्ची को पहले तो बंधक बनाया गया फिर उसके साथ मारपीट करते हुए रेप किया गया है ऐसे में इस मामले में जल्द से जल्द सुनवाई के लिए इसे फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने के लिए अर्जी दी जाएगी.