Kasganj Crime In Hindi: पोर्न फिल्म देखकर सगे भाई ने हैवानियत की हदें की पार ! नाबालिग बहन के साथ कर डाली दरिंदगी, फिर कर डाला मर्डर
Kasganj News
यूपी के कासगंज से दिल को झकझोर देने वाला मामला (Heart Wrenching Case) सामने आया है. यहां एक भाई ने मोबाइल पर पोर्न फिल्म (Porn Movie) देखने के बाद अपनी नाबालिग बहन (Minor Sister) के साथ रेप (Raped) कर डाला और फिर उसकी हत्या (Killed) कर दी. पुलिस ने आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया है.
कासगंज में रिश्ते हुए शर्मसार, हैवानियत की हद पार
उत्तर प्रदेश के कासगंज (Kasganj) से बेहद सनसनीखेज (Sensational) और रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक सगे भाई ने भाई बहन के रिश्तो को तार-तार करते हुए अपनी नाबालिग बहन (Minor Sister) के साथ पहले तो रेप की घटना को अंजाम दिया फिर अपने इस अपराध को छुपाने के लिए दूसरा इससे बड़ा अपराध कर डाला. दरअसल खुद के पकड़े जाने के डर से उसने अपनी बहन की गला दबाकर हत्या (Murder By Strangulation) कर दी फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला?
यह संगीन मामला उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के पटियाली कोतवाली का है जहां एक 17 वर्षीय बहन के साथ 19 वर्षीय भाई ने मोबाइल पर पॉर्न वीडियो देखकर अपनी बहन को हवस का शिकार बनाते हुए उसके साथ दुष्कर्म कर डाला लेकिन उसे यह डर था की कहीं वह पकड़ा ना जाए इसलिए उसने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और इस घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया. बाद में पुलिस ने उसे दबोच लिया.
घटना की खौफनाक कहानी आरोपी की जुबानी
आरोपी संजू ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि उसकी मां एक रिश्तेदार के घर गई हुई थी घर पर केवल वह और उसकी छोटी बहन अकेले थे जब उसकी बहन सो रही थी तब वह भी उसके बगल में लेट कर अपने मोबाइल पर पॉर्न वीडियो देख रहा था वीडियो देखते देखते पता नहीं उसे क्या हुआ उसने अपनी बहन के साथ रेप कर दिया वहीं जब उसकी बहन जोर-जोर से चिल्लाने लगी तो उसका मुंह बंद करने के उद्देश्य से उसने उसका गला दबा दिया इस दौरान उसकी मौत हो गई इस घटना से वह काफी डर गया था इसलिए मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि मृतका के चाचा की शिकायत पर आरोपी संजू को सर्विलांस की सहायता से ढूंढ निकाला गया उसे हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया है जिसमें काफी तादाद में पॉर्न वीडियो भी है फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.