बड़ी ख़बर:कोरोना हॉस्पिटल में आग लगने से मचा हड़कम्प..आठ मरीज़ो की मौत..!
गुजरात के अहमदाबाद स्थित एक कोरोना हॉस्पिटल में आग लग जाने से आठ लोगों की मौत हो गई है..पढ़ें पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर..
डेस्क:गुरुवार भोर पहर एक दर्दनाक हादसे में हॉस्पिटल में भर्ती आठ कोरोना मरीजों की मौत हो गई है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुजरात प्रान्त के अहमदाबाद में स्थित एक कोरोना हॉस्पिटल में गुरुवार भोर पहर अचानक आग लग गई।जिसके चलते पूरे अस्पताल में अफरा तफ़री फैल गई।जिसके चलते आठ कोरोना मरीज़ो की मौत हो गई है।कुछ लोग घायल भी बताएं जा रहे हैं।
अहमदाहबाद के अतिरिक्त मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेश भट्ट ने एक मीडिया संस्थान से बातचीत करते हुए बताया कि शहर के नवरंगपुरा इलाक़े में स्थित श्रेय अस्पताल में तड़के तीन बजे आग लग गई।
ये भी पढ़ें-कोरोना:फतेहपुर में 32 नए पाज़िटिव केसों के साथ..एक्टिव मरीज़ो की संख्या पहुँची 264..!
अधिकारी ने बताया कि आग अस्पताल में उस वक़्त लगी जब कमर्चारी पीपीई किट पहनकर काम कर रहे थे।आग की वजह शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है।उन्होंने बताया कि आग पर एक घंटे में क़ाबू पा लिया गया था,मगर अफ़रातफ़री की वजह से 8 मरीज़ों की मौत हो गई।
अधिकारी ने कहा कि बचाव कार्य में लगे अग्निशमन दल के सभी कर्मचारियों को क्वारंटीन कर दिया गया है क्योंकि वो मरीज़ों के संपर्क में आए थे।