फतेहपुर:गौ तस्करी में संलिप्त कई पुलिस कर्मियों पर राहुल की गिरी गाज-किया निलंबित।
जिले में लगातार बढ़ रही गोकशी की घटनाओं में लगाम न लग पाने के कारण पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न खड़ा हो रहा था।एसपी राहुल राज ने प्रथम दृष्टया कार्यवाही करते हुऐ दोषी सात पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया। देखें रिपोर्ट...
फतेहपुर: कथित गोकशी को लेकर बुलन्दशहर में हुई हिंसा के बाद सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का पारा चढ़ा हुआ है और उन्होंने प्रदेश के समस्त जिलों के पुलिस कप्तानों को गोकशी औऱ उसकी तस्करी से जुड़े लोगों को तत्काल चिन्हित करने का निर्देश दिया है, पिछले कुछ समय से फतेहपुर में गौतस्करी न रोक पाने के कारण पुलिस की अच्छी खासी किरकिरी हो रही थी,ख़ासकर गौतस्करों के साथ हाइवे किनारे स्थित थानों की मिलीभगत की सूचना लगातार आ रहीं थी,जिस क्रम में आज फतेहपुर पुलिस अधीक्षक ने प्रथम दृष्टया सात पुलिस कर्मियों को गौतस्करों के साथ मिले होने का दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से सभी को निलंबित कर दिया है
निलंबित होने वाले पुलिस कर्मी-
01- उ0नि0 ना0पु0 महेंद्र कुमार वर्मा
02- मुख्य आरक्षी नरेंद्र कुमार सिंह गौर
03- मुख्य आरक्षी शाहनवाज हुसैन
04 - मुख्य आरक्षी आनंद कुमार राय
05- आरक्षी प्रभुनारायण पांडेय
06-मुख्य आरक्षी चालक लालता प्रसाद मिश्रा
07- मुख्य आरक्षी झुल्लर पाल