फ़तेहपुर:पुलिस ने किया वाहन चोर गैंग का खुलासा-जुड़ें हैं अन्य जनपदों से तार।
शुक्रवार दोपहर वाहन चेकिंग के दौरान सुल्तानपुर घोष थाने के अंतर्गत एक वाहन चोर गिरोह पुलिस की गिरफ्त में आ गया..पढ़े एक रिपोर्ट...
फ़तेहपुर: लगातार जिले में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं से जिले में हड़कंप मचा हुआ है।दिन दहाड़े किसी भी वक्त शहर व कस्बों से वाहन चोरी हो रहें हैं, जिस पर लगाम लगाने के लिए एसपी राहुल राज के निर्देशन में वाहन चोरों की धर पकड़ के लिए पूरे जिले में अभियान चलाया जा रहा है।शुक्रवार को थाना सुल्तानपुर घोष द्वारा वाहन चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान बोलेरो सवार चार लोंगो को रोककर गाड़ी के जरूरी कागज मांगे गए तो बोलेरो सवार के पास कोई भी कागज़ मौजूद नहीं थे औऱ गाड़ी में दर्ज नम्बर UP 70BD 3321 एक मोटरसाइकिल का नम्बर निकला।
जब पुलिस ने गाड़ी चला रहे युवक से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने गाड़ी चोरी के होने की बात स्वीकार की इस गाड़ी के अलावा एक और बोलेरो गाड़ी व चार मोटरसाइकिल पर भी इन चोरों ने हांथ साफ किया था। जिसको उनमें से शिवप्रसाद उर्फ़ गब्बर की निशानदेही पर ख़लील नगर थाना सुल्तानपुर घोष में स्थित एक कान्वेंट स्कूल के पास से ख़ाली पड़े प्लाट से पुलिस ने बरामद कर ली। पुलिस ने इस गैंग के चार अभियुक्तों शिवप्रसाद उर्फ गब्बर,सुरेश सिंह,संजय यादव व उमेश कुमार रैदास को गिरफ्तार कर लिया है ये सभी अभियुक्त थाना सुल्तानपुर घोष के निवासी हैं।
प्रेस वार्ता के दौरान घटना का खुलासा करते हुए एसपी राहुल राज ने बताया कि पकड़े गए गैंग का सरगना राकेश चौधरी है जो कि जनपद कौशाम्बी का रहने वाला है इसके साथ उसका भाई नरेश चौधरी भी वाहन चोरी की घटनाओं में शामिल रहता है फ़िलहाल दोनों शातिर फ़रार हैं जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।