फ़तेहपुर:शराब की दुकान के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी से लटकता मिला युवक का शव..हत्या की आशंका.!
अंग्रेजी शराब की दुकान के अंदर सेल्समैन का फाँसी से लटकता शव मिलने से आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई..जिस तरीके से युवक का शव मिला उससे हत्या की आशंका जताई जा रही है..पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट...
फ़तेहपुर:हुसेनगंज (husenganj) थाना क्षेत्र के चितीसापुर गांव के पास में अंगेजी शराब की दुकान के अंदर उसी के सेल्समैन (salesman)का फांसी से लटकता शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। युवक का शव जिन परिस्थितियों में लटका में लटका मिला उससे प्रथम दृष्टया हत्या (murder) की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के घरवासीपुर का रहने वाला सोनूमिश्रा Sonu mishra(30)पुत्र राजेश मिश्रा अंग्रेजी शराब की दुकान में सेल्समैन के रूप में उस दुकान में काम करता था। रविवार दोपहर बाद दुकान बंद देख जब लोग वहां पहुंचे तो देखा कि सोनू फाँसी के फंदे से दुकान के अंदर लटका हुआ है। सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आपको बतादें कि अंग्रेजी शराब की दुकान अखिलेश्वर प्रसाद तिवारी के नाम से ऐलाटेड है। सूत्रों की माने तो सोनू के परिजनों ने हत्या करने का शक ज़ाहिर किया है। वहीं सीओ सिटी कपिलदेव मिश्रा ने जानकारी देते हुए पूरे प्रकरण की जांच कराने की बात कहीं है।