Attack On Chandra Shekhar Azad: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर जानलेवा हमले से थर्राया देवबंद,शहर भर में नाकाबंदी-हमलवारों की तलाश में जुटी पुलिस
यूपी के सहारनपुर देवबंद दौरे पर पहुंचे भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है. कार सवार हमलवारों की ताबड़तोड़ फायरिंग में एक गोली उनके कमर को छूती हुई कार में जा धंसी. फायरिंग की सूचना पर हड़कम्प मच गया.आनन फानन में मौजूद कार्यकर्ताओं ने उन्हें देवबंद सरकारी अस्पताल ले जाया गया हैं वही पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर हमलवारों की तलाश शुरू कर दी है.
हाईलाइट्स
- सहारनपुर के देवबन्द में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर पर जानलेवा हमले से मचा हड़कम्प
- हरियाणा नम्बर की कार से आये हमलवारों ने की फायरिंग,एक गोली चंद्रशेखर के कमर को छूती निकल गई
- अस्पताल में कराया जा रहा इलाज, प्रदेश की कानून व्यवस्था पर शिवपाल यादव ने उठाया सवाल
Deadly attack on Bhim Army chief : भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आज़ाद पर देवबंद दौरे के दौरान जानलेवा हमला होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. यह जानलेवा हमला कब हुआ और कैसे हुआ,किस तरह से बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना थी इन सब बिन्दुओ पर पुलिस की टीम ने जांच शुरू कर दी है..हालाँकि चंद्रशेखर का इलाज किया जा रहा है फिलहाल वह खतरे से बहार हैं.
देवबंद दौरे पर पहुंचे थे भीम आर्मी प्रमुख
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद सहारनपुर के देवबंद दौरे पर पहुंचे थे.जैसे ही वह अपनी गाड़ी से उतरे तभी हरियाणा नंबर की गाड़ी से उतरे हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. यह तो गनीमत रही कि गोली उनके कमर को छूते हुए निकल गई और कार की सीट में फंस गई .किसी तरह से अपने को बचाते हुए चंद्रशेखर गाड़ी के अंदर घुस गए और वहीं हमलावर फायरिंग करते हुए फरार हो गए. फायरिंग की आवाज सुनते ही मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया आनन-फानन में लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और घायल अवस्था में चंद्रशेखर को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया.
हरियाणा नम्बर की गाड़ी से थे हमलावर कर रहे थे पीछा
जानकारी के मुताबिक हमलावर हरियाणा नंबर की गाड़ी से काफी देर से चंद्रशेखर का पीछा कर रहे थे. और मौका पाते ही उन्होंने ताबड़तोड़ 4 राउंड फायरिंग झोंक दी. जिसमें एक गोली चंद्रशेखर के कमर को छूते हुए निकल गई जिसमें वह ज़ख्मी हुए हैं. घटना की सूचना के बाद पुलिस महकमे के हाथ पांव फूल गए और घटनास्थल पर एसएसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए जहां पर प्राथमिक जांच के आधार पर उन्होंने पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी है.जिससे हमलावर शहर छोड़कर ना भाग सके.जगह जगह सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.
एसएसपी सहारनपुर ने क्या कहा
एसएसपी डॉक्टर विपिन टाडा ने बताया कि आज वे देवबंद आये हुए थे. चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर कार सवार हथियारबंद बदमाशों ने हमले किए हैं. एक गोली उनकी कमर को छूते हुए निकल गई. उनकी हालत ठीक है इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. सामने आया कि हमलावर हरियाणा नंबर की कार में सवार थे. कुछ अहम सुराग मिले हैं नाकाबंदी कर हमलावरों को पकड़ने का प्रयास जारी है.
शिवपाल यादव ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
उधर समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा किउन्होंने ट्वीट कर कहा, ''प्रदेश में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि अराजक तत्व अपने सभी हदों और सरहदों को तोड़ने लगे हैं. यूपी में विपक्ष अब सत्ता और अपराधियों दोनों के निशाने पर हैं. भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर हुआ जानलेवा हमला प्रदेश के खोखले हो चुके कानून व्यवस्था के लिए एक अलार्म है. जाग जाओ सरकार!''