![](https://www.yugantarpravah.com/media-webp/2025-01/ad-3.jpeg)
UP:अपरहण कर जंगल में दो सगी बहनों से बदमाशों ने किया गैंगरेप..पुलिस की वर्दी पहने थे.!
यूपी के सम्भल ज़िले में दो सगी बहनों से गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है..पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।
![UP:अपरहण कर जंगल में दो सगी बहनों से बदमाशों ने किया गैंगरेप..पुलिस की वर्दी पहने थे.!](https://www.yugantarpravah.com/media-webp/2020-01/1580132886.jpg)
क्राइम डेस्क:यूपी में हर रोज हो रही रेप की घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह उठ रहे हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लाख दिशा निर्देशों के बावजूद क़ानून व्यवस्था में सुधार न होना गम्भीर मसला बन गया है।
ये भी पढ़े-UP:पत्नी संग भाई को देख खौल उठा पति का खून..बांके से काट डाली दोनों की गर्दन..!
गैंगरेप का ताज़ा मामला यूपी के सम्भल ज़िले का है।आज तक मीडिया वेबसाइट में प्रकाशित ख़बर के अनुसार सम्भल ज़िले के बहजोई थाना क्षेत्र के एक गाँव में रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत की है कि बीती रात उसके घर में पुलिस की वर्दी पहने कुछ अज्ञात लोग घुस आए और उन्होंने पहले मारपीट की इसके बाद उनकी दो बेटियों को अपरहण कर जंगल ले गए और वहां गैंगरेप किया।रविवार को इस मामले की शिकायत लेकर पीड़ित पिता एसपी कार्यालय पहुंचा। (sambhal gangrape news)
वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक सम्भल ने बताया कि बहजोई थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक गाँव में रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत की है कि शनिवार की रात उसके घर में दो लोग पुलिस की वर्दी में घुसे और यह कहकर मारपीट करने लगे कि वह अवैध दारू का धंधा करता है।एसपी ने कहा कि प्राथी द्वारा पुलिस में मारपीट और छेड़छाड़ की शिकायत की गई है।जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू है।एसपी ने कहा कि रेप या गैंगरेप जैसी कोई शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं कराई गई है।