2000 Rupee Note Ban: इस तारीख को बंद हो जाएंगे दो हज़ार के नोट RBI ने लिया बड़ा फैसला
भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बड़ा फैसला लेते हुए दो हज़ार रुपए के नोट को बंद करने का फैसला लिया है. तीस सितंबर के बाद 2 हज़ार का नोट लीगल टेंडर नहीं रहेंगे. केंद्र सरकार की मनसा के अनुरूप RBI ने बड़ा फैसला लिया है.
हाईलाइट्स
- भारतीय रिजर्व बैंक का बड़ा फैसला दो हज़ार के नोट होंगे बंद
- आरबीआई ने कहा तीस सितंबर के बाद दो हज़ार के नोट लीगल टेंडर नहीं रहेंगे
- तीस सितंबर के बाद RBI में ही बदले जाएंगे 2000 हज़ार के नोट
RBI Decision Thousand Rupee Note Ban: केंद्र सरकार की मनसा के अनुरूप भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बड़ा फैसला लेते हुए दो हज़ार के नोट को चलन से बाहर करने का फैसला लिया है. साथ ही बैकों को सलाह दी गई है कि तत्काल प्रभाव से लोगों को 2 हज़ार के नोट देना बंद कर दें. आरबीआई ने कहा है सभी लोग जिनके पास दो हज़ार के नोट हैं वो 30 सितंबर तक बैंको में जाकर बदल ले क्योंकि उसके बाद ये नोट लीगल टेंडर नहीं रहेंगे हालाकि इसके बाद नोटों को केवल RBI जाकर बदला जा सकता है.
आख़िर आरबीआई ने दो हज़ार के नोट बंद करने का फैसला क्यों किया
आरबीआई ने दो हज़ार के नोट को अब पूरी तरह से बंद करने फैसला लेते हुए नोटिस जारी कर दी है और 30 सितम्बर तक इसके बदलने के लिए लोगों को आगाह कर दिया है. रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया साफ तौर पर कहा है कि ये नोट बंदी नहीं है तीस सितंबर तक ये लीगल टेंडर बने रहेंगे और इसके माध्यम से सारे काम किए जायेंगे. जानकारों की माने तो साल 2016 में नोट बंदी के दौरान लोगों को राहत देने के लिए दो हज़ार के नोट प्रारम्भ करने का फैसला लिया था लेकिन उसी दौरान ये तय हुआ था कि ज्यादा दिन इसे चलन में नहीं रखा जाएगा.
नोट बदलने से नकली रुपए और मनी लांड्रिंग पर लगेगी लगाम
नोट बंदी के दौरान सरकार ने 500 और 1000 हजार के नोट इसलिए बंद करने का फैसला लिया था कि इससे नकली नोट चलन से बाहर हो जाए साथ ही आतंकवाद और मनी लांड्रिंग के मामलों में लगाम लगे. सरकार का कहना है कि मार्केट में लगातार नकली नोट बनाने के मामले आ रहे थे जिससे आतंकवादियों को फंडिंग हो रही थी जिसपर विराम लगेगा. आपको बतादें कि नोट बंदी के दौरान ही सरकार लगातार कह रही थी कि नोटों को लगातार रोक लगाते हुए बदलते रहने से नकली नोट बाजार में आने से बंद हो जाएंगे