व्यापार:कश्मीर मुद्दे को लेकर मलेशिया से बन्द हुआ आयात..फ़िर शुरू.!
मलेशिया से पॉम ऑयल आयात करने वाले भारत ने पिछले महीने से आयात करना बन्द कर दिया था..जो अब एक बार फिर शुरू हो गया है..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
डेस्क:कश्मीर मुद्दे पर भारत विरोधी सुर रखने के चलते सरकार ने मलेशिया के साथ कुछ समय के लिए व्यापारिक रिश्ते बन्द कर दिए थे।लेक़िन क़रीब एक महीने बाद फ़िर से शुरू हो गए हैं।
ये भी पढ़े-व्यापार:मंदी का असर-स्पाइसजेट को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 463 करोड़ का घाटा..!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मलयेशिया से पॉम ऑयल के सबसे बड़े खरीदार रहे भारत ने करीब एक महीने बाद फिर से आयात शुरू कर दिया है। मलयेशिया की ओर से शुल्क में राहत दिए जाने के बाद भारतीय शोधकर्ताओं ने आयात दोबारा बहाल कर दिया। कारोबारियों ने दिसंबर में 70 हजार टन पॉम ऑयल आयात करने का करार किया है। इस पर कुआलालाम्पुर की ओर से 5 डॉलर प्रति टन की राहत दी जा रही है।
मुंबई स्थित वैश्विक कारोबारी फर्म का कहना है कि मलयेशिया हमें पांच डॉलर प्रति टन की छूट के साथ पॉम ऑयल के आयात को राजी है। इस कदम से कई कारोबारियों के आयात का रास्ता साफ हो गया है। गौरतलब है कि खाद्य जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत सबसे ज्यादा पॉम ऑयल का आयात मलयेशिया से करता है, जबकि इंडोनेशिया दूसरे पायदान पर है।