Gold Rate In UP : यूपी में सोने चांदी का ताजा भाव क्या है, लखनऊ कानपुर समेत इन जिलों का देखें रेट
सोने चांदी की कीमतों में उठापटक जारी है, लखनऊ में जहाँ सोना लगातार पांचवें दिन सस्ता हुआ वहीं कानपुर में सोने में तेज़ी रही.आज 26 सितंबर के ताजा भाव सोने औऱ चांदी के क्या हैं आइए जानते हैं. UP Gold Silver Rate Today
UP Gold Silver Rate Today : नवरात्रि में सोने चांदी की खरीददारी पिछले दिनों की तुलना में बढ़ जाती है. 26 सितंबर को नवरात्रि के पहले दिन सोने, चांदी के दामों में यूपी के अलग अलग शहरों में अलग अलग ट्रेंड देखने को मिला. बात करें राजधानी लखनऊ ( Lucknow Gold Rate 26 September ) की तो यहाँ पिछले पांच दिनों से सोने में जारी गिरावट जारी रही.शनिवार को यहां सोना 51500 प्रति दस ग्राम और चांदी 57900 प्रति किलो रही.सोमवार को सोना 49800 प्रति दस ग्राम और चांदी 56050 प्रति किलो रही. Lucknow Silver Rate 26 September
वहीं कानपुर ( Kanpur Gold Rate Today 26 September ) में सोने के दामों में पिछले दिनों की तुलना में तेज़ी देखी गई. लेकिन चांदी के दाम यहाँ भी गिरे.शनिवार को सोना 51050 प्रति दस ग्राम और चांदी 57600 प्रति किलो थी. जो सोमवार को क्रमशः 51250 प्रति दस ग्राम और 57450 प्रति किलो ग्राम था. Kanpur Silver Rate Today 26 September
आगरा में सोना ( Agra Gold rate Today 26 September ) सोमवार को चमका जबकि चांदी की चमक कुछ फीकी पड़ी. शनिवार को सोना 51000 प्रति दस ग्राम और चांदी 57400 प्रति किलो रही, सोमवार को सोना 51200 प्रति दस ग्राम और चांदी 57150 प्रति किलो रही. Agra Silver Rate today 26 september
क्या है कैरेट..
ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999
23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है. कैरेट सोने की शुद्धता का मापक है.