Auto

टेक्नोलॉजी 

Tips For Car Suspension : कार ज्यादा उबड़-खाबड़ सड़क पर तो नहीं चलाते! सस्पेंशन हो सकता है खराब, कैसे रखें ठीक

Tips For Car Suspension : कार ज्यादा उबड़-खाबड़ सड़क पर तो नहीं चलाते! सस्पेंशन हो सकता है खराब, कैसे रखें ठीक आप कार चलाने के शौकीन है, तो कार की हर चीज़ परफेक्ट होनी चाहिए. जरा सी कार में खराबी को नजरअंदाज करना लंबे खर्चे को दावत दे सकता है. हर वाहन में सस्पेंशन का अहम रोल है. यदि इसमें कुछ गड़बड़ी आ जाये तो फिर सफर झटके वाला और पीड़ादायक हो सकता है. इसलिए सस्पेंशन के लिए सबसे पहले खुद से ही उन रास्तों से दूर हट जाएं जहां आपकी कार इन गड्ढों में जाती है. बार-बार ब्रेक न लगाएं साथ ही ओवरलोडिंग न करें. इन सब टिप्स को आप फॉलो कर सस्पेंशन को खराब होने से बचा सकते हैं.
Read More...