आज का राशिफ़ल:क्या करें क्या न करें..कैसा है आपके लिए आज का दिन..जानें दैनिक राशिफ़ल से..!
आज दिनांक 4 फ़रवरी दिन मंगलवार का दैनिक राशिफ़ल जानें..युगान्तर प्रवाह पर।
मेष:आज के दिन अपने के प्रति थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता है इस समय मे परिस्थितिया अनुकूल न होने की वजह से आपको दिक्कते पेश आएंगी आज के दिन आपको भाग्य से हर संभव सहायता मिलेगी और शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी।
वृषभ:आज परिवार मे किसी सदस्य के स्वस्थ्य मे उतार छड़ाव देखने को मिलेगा मन मे नकारात्मक विचार आने के कारण आपका गलत कार्यो की तरफ मन भटकेगा।
मिथुन:आज आपको अपने भाग्य से हर संभव सहायता मिलेगी तथा हर तरफ से शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी आज के दिन भाग्य से आपको अच्छा सहयोग प्राप्त होगा आज के दिन आप के सभी काम सफल रहेंगे।
कर्क:आज आपका भाग्य प्रबल रहेगा आपको सभी कार्यो मे सफलता प्राप्त होगी आज के दिन आपके स्वभाव मे जिद्दीपन देखने को मिलेगा किसी परिचित व्यक्ति से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा।
सिंह:इस दिन आप अपनी योग्यता और बुद्धिमता का प्रयोग करके शिक्षा के क्षेत्र मे सफलता के परचम लहराएँगे इस समय मे आपका पढ़ाई - लिखाई के क्षेत्र मे अच्छा मन लगेगा।
कन्या:आज परिवार की तरफ से प्रसन्नता के हालात बने रहेंगे ! पारिवारिक सुख अच्छा रहेगा सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है। आपको बच्चों के साथ कुछ समय बिताने, उन्हें अच्छे संस्कार देने और उनकी ज़िम्मेदारी समझाने की ज़रूरत है।अपने ज़बरदस्त आत्मविश्वास का फ़ायदा उठाएँ।
तुला:आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। कल्पनाओं के पीछे न दौड़ें।
वृश्चिक:आज शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ! कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। दूसरों की राय को ग़ौर से सुनें- अगर आप आज वाक़ई फ़ायदा चाहते हैं तो। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है।
धनु:आज काम का दबाव और घरेलू मतभेद तनाव की वजह बन सकते हैं। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। अपनी व्यस्त दिनचर्या में से थोड़ा-सा समय निकालकर अपने परिवार के साथ किसी आयोजन में शिरकत करें।
मकर:आज के दिन यह दिन प्रसन्नता और ज़िन्दादिली के साथ किसी ख़ास संदेश को भी देगा । किसी ऐसे नए उद्योग से जुड़ने से बचें जिसमें कई भगीदार हों और अगर ज़रूर पड़े तो उन लोगों की राय लेने से न कतराएँ, कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है।
कुंभ:आज धन की आवाजाही दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। जीवन और कामकाज में दूसरों के लिए एक आदर्श बनें। गर्मजोशी और दूसरों की मदद की इच्छा के साथ मानवीय मूल्यों को ख़ुद में संजोना आपको पहचान दिलाएगा। इससे आपके जीवन में अच्छा तालमेल पैदा होगा।
मीन:काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ आज समय गुजारेंगे लेकिन किसी पुरानी बात के फिर से सामने आने की वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी होने की आशंका है।