आज का राशिफ़ल:मिथुन ,कर्क सहित इन राशियों के लिए लोग आज रहें सावधान..!
आज दिनांक 2 मार्च दिन सोमवार का दैनिक राशिफ़ल जानें..युगान्तर प्रवाह पर।
मेष:कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी रोजगार में वृद्धि होगी भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी यात्रा सफल रहेंगी नौकरी में सम्मान बढ़ेगा रुके कार्य पूर्ण होंगे नए कार्यकारी अनुबंध हो सकते हैं प्रतिष्ठा बढ़ेगी| धनार्जन होंगा। (aaj ka rashifal)
वृषभ:खर्च पर नियंत्रण रखें घर-बाहर विवाद हो सकता है कोई फैसला जल्दबाजी में ना लें लाभ में कमी होगी| स्वास्थ्य का ध्यान रखें शत्रु सक्रिय रहेंगे वरिष्ठजन सहयोग करेंगे प्रमाद ना करें सत्संग का लाभ मिलेगा।
मिथुन:धन हानि संभव है राजकीय कोप का सामना करना पड़ सकता है विवाद ना करें नेत्र पीड़ा रहेगी बकाया वसूली होगी लाभ में वृद्धि होगी तीर्थयात्रा हो सकती है कुसंगति से हानि होगी पुराना रोग उभर सकता है। (today horoscope)
कर्क:शत्रु भय रहेगा नई योजना बनेगी कार्यप्रणाली सुधरेगी पैसों की आवक बढ़ेगी निवेश शुभ रहेगा सम्मान मिलेगा रूके कार्य पूर्ण होंगे वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी आवश्यक है।
सिंह:धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी राजकीय सहयोग मिलेगा| घर-बाहर परेशानी दूर होगी यात्रा सफल रहेगी लाभ में वृद्धि होगी घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी| प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी बाहरी सहयोग से कार्य बनेंगे।
कन्या:उत्तेजना पर नियंत्रण रखें चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है जोखिम व जमानत के कार्य टालें जल्दबाजी से हानि होगी विवाद ना करें कीमती वस्तुएं संभालकर रखें।
तुला:शारीरिक कष्ट से बांधा संभव है जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा प्रसन्नता रहेगी रूके कार्य बनेंगे| लाभ में वृद्धि होगी निवेश लाभदायक रहेगा शत्रु नतमस्तक होंगे ऐश्वर्य पर खर्च होगा।
वृश्चिक:बेरोजगारी दूर होगी नौकरी में सम्मान बढ़ेगा मकान-दुकान के काम बनेंगे फायदे का बड़ा सौदा हो सकता है यात्रा में सावधानी रखें भूमि व भवन संबंधी बाधा दूर होकर उन्नति होगी।
धनु:पारिवारिक आयोजन में सम्मिलित होने का मौका प्राप्त होगा विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा कार्यों में प्रति समर्पण बढ़ेगा बेचैनी रहेगी रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा प्रसन्नता रहेगी।
मकर:भागदौड़ अधिक रहेगी दु:खद समाचार मिल सकता है, धैर्य रखें शारीरिक कष्ट संभव है विवाद को सूझबूझ से टालें लाभ के अवसर हाथ से निकलेंगे व्यवसाय ठीक चलेगा।
कुंभ:प्रयास सफल रहेंगे रूके कार्य बनेंगे मान-सम्मान मिलेगा नौकरी के अधिकार बढ़ेंगे धनार्जन होगा कार्य के प्रति समर्पित रहेंगे आय बढ़ेगी भागदौड़ अधिक रहेगी वाणी पर नियंत्रण रखें पुराना रोग उभर सकता है।
मीन:शुभ समाचार मिलेंगे मेहमानों का आगमन होगा प्रसन्नता रहेगी व्यवसाय ठीक चलेगा विवेक का प्रयोग करें शत्रु परास्त होंगे क्रोध ना करें चिंता तथा तनाव हो सकता है।