आज का राशिफ़ल:साल के आख़री दिन इस राशि के लोग रहे सावधान नहीं तो बिगड़ सकता है नया साल..!
आज दिनांक 31 दिसम्बर दिन मंगलवार का दैनिक राशिफ़ल जानें...युगान्तर प्रवाह।
मेष:आपके लिए आज का दिन अच्छा है लाभदायक दिन है व्यापर और व्यवसाय में तेज़ी रहेगी काम की अधिकता भी होती और लाभ भी उम्मीद के अनुसार मिल जायेगा | आपको आज स्टोक जमा करना हो तो कर सकते है होटल व्यवसायी को लाभ होगा। (aaj ka rashifal)
वृषभ:आपके लिए आज का दिन ठीक ही है क्युकी आज आपको पुराने कामो से लाभ मिलेगा शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न करवा सकते है पुराने कार्यो को पूरा करने का प्रयास करे मित्रो से पूर्ण सहयोग मिलेगा आपके किसी काम की प्रशंसा भी होगी। (today horoscope)
मिथुन:आज का दिन आपके लिए अच्छा दिन है आज आपका मन प्रफुल्लित रहेगा अब धीरे धीरे आपके काम भी सुधरने शुरू हो जायेगे पुराने रुके अटके काम पुनः शुरू करे मित्र मिलेगे पुराणी समस्या का निवारण हो जाएग पूजा पाठ में रूचि बढ़ेगी। (daily horoscope)
कर्क:आज का दिन आपके लिए विपरीत ग्रह स्थति वाला दिन है अगर आपको कोई किसी तरह के काम का या इन्वेस्टमेंट का प्रस्ताव आये तो अभी टालना ही ठीक रहेगा नहीं तो हो सकता है आगे चलकर आपके साथ धोखा हो जाये | सावधानी से दिन बिताये | बढाई जा सकती है विवाहित लोगो के लिए दिन अच्छा है|
कन्या:आपके लिए आज का दिन ठीक है शत्रु आपके साथ में हरकत करेगा तो वो मुह की ही खायेगा लेकिन आज आपको सावधान भी रहना पड़ेगा किसी की चापलूसी से प्रभावित नहीं होना है | सब लोगो से मिलते समय ध्यान रखे की कही भी गवाह न बने।
तुला:आपके लिए बहुत अच्छा दिन है शिक्षा के क्षेत्र में विशेष सफलता हासिल करेगे और अगर कही इंटरव्यू आदि देने जाना है तो जरुर जाये किसी कम्पीटीशन आदि का फॉर्म आदि भरना हो तो आज भरे लम्बी दूरी की यात्रा का प्रग्राम हो तो आज जा सकते है
वृश्चिक:आज का दिन आपके लिए थोडा संभल कर व्यवहार करने का है क्युकी चतुर्थ चंद्रमा कलंक भी लगवा सकता है अपने परिवार में विचार विमर्श तो जरुर करे लेकिन ध्यान रखे वो बाते बहस में न बदल जाये अभी कोई बड़ा सौदा आदि न करे।
धनु:आज का दिन आपके लिए शुभ ही है अगर आपको कोई नया काम करने का ऑफर आये तो उसको तुरंत ही स्वीकार कर ले और बिना किसी खास प्रयास के भी आपके आज सभी काम आसानी से बनते चले जायेगे लम्बी यात्रा पर आप जा सकते है।
मकर:आज का दिन आपके लिए शुभ है धनदायक है आज आप कोई नया काम शुरू करने की रूपरेखा तेयार कर सकते है अच्छे और प्रभावशाली लोगो से मुलाकात होगी आज धन मिलने के भी प्रबल योग बने हुए है परिवार में खुशिया बढ़ेगी।
कुम्भ:आपके लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा है शानदार सफलता प्राप्त कर सकते है मन की इच्छा भी पूरी करने का समय है | सोचे समझे सभी काम बन जायेगे | कुछ उपयोगी घरेलु वस्तु भी खरीद सकते है | चांदी की चूड़ी खरीदना बहुत शुभ रहेगा।
मीन:आपके लिए आज का दिन ठीक नहीं है किसी के साथ विरोध बढ़ सकता है | फिजूल धन खर्ची से मन में चिंता बढ़ सकती है | आपके विरोध में शत्रु भी कोई षड़यंत्र कर सकते है किसी के साथ तकरार को आज टालना ही ठीक रहेगा और यात्रा पर न जाए।