आज का राशिफ़ल:क्या कहता है आपका राशिफ़ल..जानें..!
आज दिनांक 14 फ़रवरी दिन शुक्रवार का दैनिक राशिफ़ल जानें..युगान्तर प्रवाह पर।
मेष:चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है किसी के व्यवहार से दिल को ठेस पहुंच सकती है अपरिचितों पर अतिविश्वास बड़ी हानि दे सकता है पार्टनरों से मतभेद तनाव दे सकता है समय पर काम पूर्ण नहीं होने से चिंता रहेगी व्यवसाय ठीक चलेगा।
वृषभ:घर के वृद्धजनों पर विशेष ध्यान देना होगा विवाद को बढ़ावा ना दें राजकीय सहयोग प्राप्त होगा धनार्जन होगा प्रेम-प्रसंग अनुकूल रहेंगे व्यस्तता रहेगी व्यवसाय ठीक चलेगा।
मिथुन:प्रॉपर्टी के कार्य लाभदायक रहेंगे भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे रोजगार में वृद्धि होगी परीक्षा व साक्षात्कार में सफलता प्राप्त होगी मेहनत अधिक होगी स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
कर्क:दांपत्य जीवन में खुशी रहेगी किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का मौका मिल सकता है कानूनी अड़चन दूर होगी व्यवसाय ठीक चलेगा प्रसन्नता में वृद्धि होगी आय में वृद्धि होगी दूसरों के झगड़ों में ना पड़े।
सिंह:जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे कारोबारी बड़े निर्णय ले सकते हैं स्थायी संपत्ति में वृद्धि तथा बड़ा लाभ हो सकता है नौकरी में प्रमोशन तथा रोजगार की प्राप्ति संभव है व्यवसाय ठीक चलेगा।
कन्या:मित्र, संबंधी व परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा यात्रा सफल रहेगी बौद्धिक कार्य पूर्ण लाभ देंगे थकान रहेगी विरोध होगा मातहतों का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा कोई अपरिचित मार्गदर्शक मिल सकता है।
तुला:अपनों का व्यवहार पसंद नहीं आएगा बुरी सूचना मिल सकती है मेहनत अधिक होगी स्वास्थ्य का ध्यान रखें कार्यों में अवरोध होगा| चिंता तथा तनाव रहेंगे दूसरों से अपेक्षा ना करें वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें।
वृश्चिक:घर-बाहर मान-सम्मान मिलेगा मेहनत रंग लाएगी| पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा घर से दूर प्रवास की योजना बनेगी आय में वृद्धि होगी आकांक्षाएं पूर्ण होने के योग हैं।
धनु:पारिवारिक मित्र व संबंधियों का आगमन होगा अच्छी खबर प्राप्त होगी प्रसन्नता में वृद्धि होगी विवाह से क्लेश हो सकता है पुरानी व्याधि उठ सकती है।
मकर:घर में सहयोग नहीं मिलेगा उत्तेजना व क्रोध पर नियंत्रण रखें दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है, धैर्य रखें भागदौड़ रहेगी विवाद से क्लेश होगा जोखिम व जमानत के कार्य टालें बेमतलब आरोप लग सकते हैं।
कुंभ:थोड़ी कोशिश से ही कार्य सिद्धि होगा।समाज में पूछ-परख बढ़ेगी रोजगार में वृद्धि होगी छोटे भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा पराक्रम व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
मीन:भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी व्यवसाय ठीक चलेगा आत्मविश्वास में वृद्धि होगी जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे।