Basant Panchami 2020:तिथि को लेकर न हो भ्रमित..यहाँ जानें कब है वास्तविक बसन्त पंचमी का दिन..!
इस साल बसन्त पंचमी की तिथि को लेकर काफ़ी कन्फ्यूजन हो गया है..29 या 30 जनवरी किस दिन है बसन्त पंचमी..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
डेस्क:बसन्त पंचमी हिन्दू धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है।इस दिन ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की पूजा होती है।इस साल बसंत पंचमी की तिथि को लेकर काफ़ी कन्फ्यूजन हो गया है।कई लोग भ्रमित हैं कि आख़िर किस दिन बसन्त पंचमी मनाना शुभ रहेगा। (basant panchami 2020)
ये भी पढ़े-मनोरंजन:प्रियंका चोपड़ा ने पार कर दी बोल्डनेस की सारी हदें..फैंस ग़ुस्से में..!
शास्त्रों में इस दिन को सर्वसिद्ध मुहूर्त के रूप में बताया गया है यानी कि इस दिन कोई भी शुभ काम बिना किसी पंचांग को देखे किया जा सकता है। लेकिन पंचांग की गणना ने ही इस साल बसंत पचंमी की तिथि को लेकर लोगों को उलझा दिया है। कई ज्योतिषी 29 जनवरी को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा बता रहे हैं तो कई 30 जनवरी को।
ये भी पढ़े-UP:एक बार फ़िर करवट ले सकता मौसम..दो दिन बारिश की आशंका..!
इस बसंत पंचमी सरस्वती पूजा की तिथि को लेकर उलझन की स्थिति इसलिए बन गई है क्योंकि माघ शुक्ल पंचमी तिथि का आरंभ 29 जनवरी को सुबह 10 बजकर 46 मिनट पर हो रहा है। स्थानीय समय के अनुसार इसमें कुछ आगे-पीछे हो सकता है। पंचमी तिथि का समापन 30 जनवरी को दोपहर बाद 1 बजकर 20 मिनट पर हो रहा है। यही कारण है कि 29 जनवरी और 30 जनवरी को ज्योतिषियों में मतभेद उत्पन्न हुआ है।
किस दिन शुभ रहेगा सरस्वती पूजन..
पंचमी तिथि का आरंभ 29 जनवरी को सुबह 10 बजकर 46 मिनट से हो रहा है जो 30 जनवरी को दोपहर 1 बजकर 20 तक रहेगी।ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कोई भी पर्व, पूजन आदि उदयातिथि को ही मनाना शुभ रहता है।इस लिए बसन्त पंचमी भी 30 जनवरी को ही मनाना ज्यादा शुभ है।