हीथ स्ट्रीक डेथ न्यूज़

खेल 

Heath Streak Death: ये कैसा मज़ाक ! जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक के निधन की खबर निकली FAKE, साथी खिलाड़ी ने दी थी निधन की खबर

Heath Streak Death: ये कैसा मज़ाक ! जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक के निधन की खबर निकली FAKE, साथी खिलाड़ी ने दी थी निधन की खबर जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर हीथ स्ट्रीक के निधन की खबर सामने आने के बाद क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गयी थी. पूर्व दिग्गज और वर्तमान खिलाड़ी श्रद्धांजलि देने लगे.कुछ घण्टे बाद ही उनके निधन की खबर झूठी निकली.साथी गेंदबाज हेनरी ओलंगा ने ही निधन की खबर ट्वीट की और बाद में स्ट्रीक के निधन का ट्वीट हटाते हुए इस खबर को झूठा बताया.और कहा वे स्वस्थ हैं.वहीं लोगों की प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई हैं,जिसमें कहा गया कि ये कैसा मजाक था.
Read More...