Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

सत्संग और प्रवचन

अध्यात्म 

Premanand Maharaj Pravachan: किन आदतों से घर में लक्ष्मी जी नहीं टिकती ! प्रेमानन्द महाराज जी ने बतायी वजह

Premanand Maharaj Pravachan: किन आदतों से घर में लक्ष्मी जी नहीं टिकती ! प्रेमानन्द महाराज जी ने बतायी वजह वृन्दावन वाले प्रेमानन्द महाराज (Premanand Maharaj) एक प्रख्यात संत (Famous Saint) हैं. दूर-दूर से लोग उनके दर्शन (Visit) के लिए पहुंचते हैं. रात्रि 3 बजे से ही वे परिक्रमा करने निकल पड़ते हैं. परिक्रमा मार्ग पर भक्तों की भीड़ हमेशा उनकी एक झलक पाने के लिए रात से ही लगी रहती है. उनके कई ऐसे प्रवचन (Sermon) हैं, या लोगों के प्रश्नों के जवाब है जिनका उत्तर वे बड़े ही सहज अंदाज में देते हैं. वीडियो में उन्होंने बताया है कि किन आदतों (Habits) के चलते लक्ष्मी जी नहीं टिकती जिससे दरिद्रता (Poverty) बनी रहती है.
Read More...