दिव्या पाहूजा

क्राइम 

Divya Pahuja Murder: गैंगस्टर संदीप गाडौली की माशूका मॉडल दिव्या पाहूजा की हत्या, कैमरे में कैद हुई घटना

Divya Pahuja Murder: गैंगस्टर संदीप गाडौली की माशूका मॉडल दिव्या पाहूजा की हत्या, कैमरे में कैद हुई घटना गुरुग्राम (Gurugram) के एक होटल में 27 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गयी. मृतका की पहचान दिव्या पाहुजा (Divya Pahuja) के रूप में हुई है, जो एक मॉडल थी जैसे ही यह घटना इलाके में फैली तो वहां सनसनी फैल गई इस घटना में सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि आरोपी दिव्या के शव को बीएमडब्ल्यू (B M W) कार में लेकर फरार हो गया. सीसीटीवी में होटल से शव को ले जाते हुए घटना कैद हुई है. पुलिस ने 3 को गिरफ्तार कर लिया है.
Read More...