गुना न्यूज़

राष्ट्रीय  क्राइम 

Guna Bus Fire: गुना में दर्दनाक हादसा ! डंफ़र से टकराई यात्रियों से भरी बस में लगी भीषण आग, जिंदा जले 12 यात्री

Guna Bus Fire: गुना में दर्दनाक हादसा ! डंफ़र से टकराई यात्रियों से भरी बस में लगी भीषण आग, जिंदा जले 12 यात्री मध्यप्रदेश ( Madhya Pradesh) के गुना (Guna) से बेहद झकझोर देने वाली खबर सामने आई है. आरोन जा रही यात्रियों से भरी बस (Bus), डंफ़र से टकराने के बाद पलट गई. बस पलटते ही अचानक भीषण आग (Fire) लग गयी. अंदर यात्रियों में चीख-पुकार (Passengers Crying) मच गई. इस दर्दनाक हादसे (Tragic Accident) में 12 यात्रियों की जान चली गयी जबकि 13 घायल हैं. सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav) ने अपने सभी कार्यक्रम निरस्त करते हुए गुना के लिए रवाना हो गए.
Read More...